IND vs ENG, 3rd Test: ईशांत शर्मा का ठोका 'अनूठा शतक', इस मामले में कर ली कपिल देव की बराबरी

अहमदाबाद में भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, जिसमें ईशांत शर्मा ने नया कारनामा कर दिखाया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: February 24, 2021 2:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट।ईशांत शर्मा ने की कपिल देव की बराबरी।ईशांत शर्मा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें भारतीय।

India vs England, 3rd Test: इंग्लैंड ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम में तेंज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका दिया गया है, जिसके साथ ईशांत खास फेहरिस्त में शामिल हो चुके हैं।

मुकाबले की शुरुआत से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ईशांतशर्मा को स्पेशल कैप दी, जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

ईशांत शर्मा ने की कपिल देव की बराबरी

ईशांत शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। ये तेज गेंदबाज कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाला दूसरा भारतीय तेज गेंदबाज बन चुका है।

ईशांत शर्मा 100वां टेस्ट खेलने वाले 11वें भारतीय

अब तक भारत की ओर से सिर्फ 11 खिलाड़ियों ने ही 100 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। इस मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं, जिन्होंने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले।

भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलेने वाले क्रिकेटर-

200 - सचिन तेंदुलकर163 - राहुल द्रविड़134 - वीवीएस लक्ष्मण132 - अनिल कुंबले131 - कपिल देव125 - सुनील गावस्कर116 - दिलीप वेंगसरकर113 - सौरव गांगुली103 - हरभजन सिंह103 - वीरेंद्र सहवाग100 - ईशांत शर्मा

भारत-इंग्लैंड ने किए प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर, जाक क्रॉली, जेम्स एंडरसन और जॉनी बेयरस्टॉ की वापसी हुई है। वहीं मोईन अली, रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस और ओली स्टोन को बाहर किया गया है। चार मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइशांत शर्माभारतीय क्रिकेट टीमकपिल देवसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या