IND vs ENG, 3rd Test: अक्षर पटेल ने लगाया 'छक्का', इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर ऑलआउट

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद में जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 112 रन पर समेट दिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 24, 2021 18:42 IST2021-02-24T17:49:19+5:302021-02-24T18:42:21+5:30

India vs England, 3rd Test: Axar Patel takes 6 wickets, england all out for 112 runs | IND vs ENG, 3rd Test: अक्षर पटेल ने लगाया 'छक्का', इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर ऑलआउट

अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में विकेट मिलने के बाद जश्न मनाते हुए।

Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा टेस्ट मैच।इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन पर ढेर।अक्षर पटेल ने 38 रन देकर झटके 6 विकेट।

India vs England, 3rd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 112 रन पर ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डोमनिक सिब्ली (0) उस वक्त पवेलियन लौट गए, जब टीम ने महज 2 रन ही जुटाए थे। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो भी बगैर खाता खोले चलते बने।

जैक क्रॉली ने जड़ा एकमात्र अर्धशतक

हालांकि जैक क्रॉली ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले रखा और कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। रूट 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे और इसके बाद भारतीय टीम को आखिरकार क्रॉली का विकेट भी हाथ लग गया, जो 10 चौकों की मदद से 53 रन बना चुके थे।

अक्षर पटेल ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड दूसरे सेशन में ही ऑलआउट

इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके और टीम 48.4 ओवर में महज 112 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 21.4 ओवर में महज 38 रन देकर 6 विकेट झटके। उनके अलावा अश्विन ने 3, जबकि ईशांत शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

भारत ने किए 2, इंग्लैंड ने 4 बदलाव

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया। इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर, जाक क्रॉली, जेम्स एंडरसन और जॉनी बेयरस्टॉ की वापसी हुई है। वहीं मोईन अली, रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस और ओली स्टोन को बाहर किया गया है। चार मैचों की श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबर है।

भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन-

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

Open in app