IND vs ENG, 2nd Test: कप्तान विराट कोहली बगैर खाता खोले लौटे पवेलियन, महज 5 गेंदों का किया सामना

भारत-इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 13, 2021 11:38 IST2021-02-13T11:27:53+5:302021-02-13T11:38:21+5:30

India vs England, 2nd Test: Virat Kohli out on duck, Moeen Ali got the wicket | IND vs ENG, 2nd Test: कप्तान विराट कोहली बगैर खाता खोले लौटे पवेलियन, महज 5 गेंदों का किया सामना

विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं।

Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।पहली पारी में शून्य पर आउट हुए विराट कोहली।मोईन अली ने विराट कोहली को बनाया शिकार।

India vs England, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें मैच के पहले सेशन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बगैर खाता खेले पवेलियन लौट गए। विराट कोहली इस दौरान महज 5 बॉल ही खेल सके और मोईन अली ने उन्हें बोल्ड आउट किया।

रोहित शर्मा शतक की ओर, भारत ने पहले सत्र में बनाए 106 रन

टीम इंडिया ने लंच तक 26 ओवरों के खेल में 3 विकेट गंवाकर 106 रन बना लिए हैं। टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा (21) ने रोहित शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन जुटाकर भारत को संभाला।

पुजारा 21 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कप्तान विराट कोहली (0) भी चलते बने। पहले सेशन की समाप्ति तक रोहित शर्मा 80 और अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड की तरफ से ओली स्टोन, जैक लीच और मोईन अली 1-1 विकेट झटक चुके हैं।

इंग्लैंड ने बना रखी सीरीज में लीड

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में भारत इस मुकाबले को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेगा।

टीम इंडिया ने किए 3 बदलाव, अक्षर पटेल का टेस्ट डेब्यू

भारतीय टीम में तीन बदलाव किए गए हैं और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को टीम में जगह दी गई है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव खेलेंगे जो दो साल में उनका पहला टेस्ट है।

इंग्लैंड के खेमे में 4 बदलाव

इंग्लैंड टीम में डोम बेस की जगह मोईन अली, जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है। विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली है।

Open in app