Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।रोहित शर्मा ने ठोकी टेस्ट करियर की 7वीं सेंचुरी।रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में शतक जोड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज।
India vs England, 2nd Test: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ा। रोहित शर्मा ने 130 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक पूरा किया। इसी के साथ रोहित शर्मा ने क्रिस गेल के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इस पारी के साथ रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। क्रिस गेल ने उनसे पहले ये कारनामा किया था।
रोहित शर्मा के सातवें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को चाय तक तीन विकेट पर 189 रन बना लिए। चाय के समय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 39 और रोहित शर्मा 132 रन बनाकर खेल रहे थे।
रोहित ने 178 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए, जबकि रहाणे ने 80 गेंद खेलकर पांच चौके जड़े । दोनों ने कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के विकेट जल्दी गिर जाने के बाद टीम को संकट से निकाला । दोनों अब तक चौथे विकेट की अटूट साझेदारी में 103 रन जोड़ चुके हैं।
इंग्लैंड के लिये मोईन अली, ओली स्टोन और जैक लीच ने पहले सत्र में एक एक विकेट लिया लेकिन दूसरे सत्र में उन्हें सफलता नहीं मिली। स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे। रोहित ने मोईन को स्वीप शॉट खेलकर 130 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।