IND vs ENG, 2nd Test: ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक, 7 पारियों में बना चुके 405 रन

ऋषभ पंत इस वक्त शानदार फॉर्म में है। विपक्षी टीम पर भी पंत का खौफ साफ तौर पर देखने को मिल रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 14, 2021 14:28 IST2021-02-14T13:03:40+5:302021-02-14T14:28:07+5:30

India vs England, 2nd Test: Rishabh pant consecutive 4th half century in tests | IND vs ENG, 2nd Test: ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक, 7 पारियों में बना चुके 405 रन

IND vs ENG, 2nd Test: ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट में जड़ा अर्धशतक, 7 पारियों में बना चुके 405 रन

Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।पहली पारी में ऋषभ पंत ने बनाए नाबाद 58 रन।ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट मैच में जड़ी फिफ्टी।

India vs England, 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने 77 गेंदों में 3 छक्कों और 7 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए। इसी के साथ ऋषभ पंत ने लगातार चौथे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा।

ऋषभ पंत का पिछले 4 टेस्ट में शानदार प्रदर्शन

ऋषभ पंत बीते 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में कुल 405 रन बना चुके हैं। इस दौरान वह दो बार नाबाद रहे और 2 बार वह शतक के बेहद करीब आकर चूक भी गए।

ऋषभ पंत का पिछले 4 टेस्ट मैचों में प्रदर्शन-

36 और 97 - रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी (7 जनवरी 2021)

23 और नाबाद 89 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन (15 जनवरी 2021)

91 और 11 रन - बनाम इंग्लैंड, चेन्नई (5 फरवरी 2021)

नाबाद 58 रन - बनाम इंग्लैंड, चेन्नई (13 फरवरी 2021)

ऋषभ पंत के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शन पर एक नजर

ऋषभ पंत 18 टेस्ट की 30 पारियों में 3 बार नाबाद रहते 1248 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 159 रहा है। बात अगर 16 वनडे मैचों की करें, तो इसमें पंत 374 रन बनाए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट के 27 मुकाबलों में 2 अर्धशतक की मदद से 405 रन बना चुके हैं।

भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पहली पारी में 329 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 161, जबकि अजिंक्य रहाणे 67 और ऋषभ पंत ने नाबाद 58 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मोईन अली ने 4, जबकि ओली स्टोन ने 3 शिकार किए। उनके अलावा जैक लीच को 2, जबकि जो रूट को 1 विकेट हाथ लगा।

Open in app