Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में जड़ा अर्धशतक।रविचंद्रन अश्विन ने मैल्कम मार्शल को छोड़ा पीछे।
India vs England, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने रिचर्ड हैडली की बराबरी कर ली।
रविचंद्रन अश्विन ने मैल्कम मार्शल को पछाड़ा
अश्विन सबसे ज्यादा बार मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट झटकने के अलावा अर्धशतक जड़ने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। रिचर्ड हैडली और रविचंद्रन अश्विन ने 6-6 बार ये कारनामा किया है। वहीं इस मामले में इयान बॉथम टॉप पर हैं, जिन्होंने 11 बार अपने करियर में ऐसा किया।
एक ही टेस्ट में फिफ्टी और 5 या उससे अधिक शिकार:
11 इयान बॉथम
9 शाकिब अल हसन
6 रिचर्ड हैडली / रविचंद्रन अश्विन
5 मैल्कम मार्शल
4 कपिल देव/ क्रिस केर्न्स/ रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में झटके 5 विकेट, फिर जड़ा अर्धशतक
ये रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट करियर की 12वीं फिफ्टी रही। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 23.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 43 रन देकर 5 शिकार किए। इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी फेंके।
भारत के पास मजबूत लीड
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 63 ओवरों के खेल तक 6 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं। इसी के साथ टीम इंडिया ने 392 रन की लीड बना ली है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड महज 134 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड ने बना रखी सीरीज में लीड
फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान इंग्लैंड ने 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में भारत के लिए इस मैच को बचाना बेहद जरूरी है। शृंखला के शेष दो मैच अहमदाबाद में खेले जाने हैं।