IND vs ENG, 2nd Test: चेपॉक स्टेडियम में खेल रही थी टीम इंडिया, पीएम मोदी ने विमान से खींची तस्वीर

जिस वक्त टीम इंडिया चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही थी, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 14, 2021 17:04 IST2021-02-14T16:24:04+5:302021-02-14T17:04:01+5:30

India vs England, 2nd Test: PM Narendra Modi catches 'fleeting view' of second Test at Chepauk during Chennai visit | IND vs ENG, 2nd Test: चेपॉक स्टेडियम में खेल रही थी टीम इंडिया, पीएम मोदी ने विमान से खींची तस्वीर

पीएम मोदी ने इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है।

Highlightsभारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में जारी दूसरा टेस्ट मैच।मैच के वक्त पीएम मोदी ने किया शहर का दौरा।पीएम मोदी ने विमान से खींची स्टेडियम की तस्वीर, सोशल मीडिया पर वायरल।

India vs England, 2nd Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। फिलहाल मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

पीएम मोदी ने विमान से खींची स्टेडियम की तस्वीर

इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को चेन्नई शहर के दौरे के वक्त विमान से एमए चिदंबरम स्टेडियम की तस्वीर खींची और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। 

नीचे स्टेडियम में चल रहा था भारत-इंग्लैंड मुकाबला

खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री ने जब यह फोटो साझा किया उस समय चेन्नई के इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच के दूसरे दिन का खेल चल रहा था।

इस ट्वीट में मैदान का फोटो दिख रहा जिसमें कुछ क्षेत्ररक्षक भी दिख रहे है। उन्होने तस्वीर के साथ भारत और इंग्लैंड के झंडे को साझा करते हुए लिखा, ‘‘चेन्नई में चल रहे रोमांचक टेस्ट मैच को विमान से देखने का मौका मिला।’’

भारत ने दूसरे दिन तक हासिल की 249 रन की लीड

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 54 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाकर इंग्लैंड को 134 रन पर आउट करके 195 रन की बढ़त हासिल की थी। इस तरह से भारत की कुल बढ़त 249 रन की बढ़त बना ली है। स्टंप उखड़ने के समय रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा सात रन पर खेल रहे थे।

Open in app