टीम इंडिया इंग्लैंड में खेलेगी, 3 टी20, 3 वनडे, 5 टेस्ट, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

India vs England: भारतीय टीम 3 जुलाई से 11 सितंबर तक इंग्लैंड दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे, 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 01, 2018 2:57 PM

Open in App

नई दिल्ली, 01 जुलाई: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां वह तीन टी20, तीन वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। 3 जुलाई से शुरू होने वाली ये सीरीज शुरुआत 11 सितंबर तक चलेगी। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज से पहले एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी। 

इंग्लैंड का दौरा टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इससे उसे विदेशी धरती पर अपनी क्षमता को आंकने का मौका मिलेगा। साथ ही इससे टीम इंडिया को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को परखने का भी मौका मिलेगा, जिसका आयोजन भी इंग्लैंड में ही होना है।

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 3 जुलाई से 8 जुलाई तक तीन टी20, 12 अगस्त से 17 अगस्त तक पांच वनडे और 1 अगस्त से 11 सितंबर तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल बुमराह और सुंदर की जगह ये दो युवा खिलाड़ी शामिल

टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:

तारीखमैच समयमैदान
03 जुलाईभारत vs इंग्लैंड, पहला टी2010:00:00 PMओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
06 जुलाईभारत vs इंग्लैंड, दूसरा टी2010:00:00 PMसोफिया गार्डंस, कार्डिफ
08 जुलाईभारत vs इंग्लैंड, तीसरा टी2006:30:00 PMकाउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
12 जुलाईभारत vs इंग्लैंड, पहला वनडे05:00:00 PMट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम
14 जुलाईभारत vs इंग्लैंड, दूसरा वनडे03:30:00 PMलॉर्ड्स, लंदन
17 जुलाईभारत vs इंग्लैंड, तीसरा वनडे05:00:00 PMहेडिंग्ले, लीड्स
1-5 अगस्तभारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट03:30:00 PMएजबेस्टन, बर्मिंघम
9-13 अगस्तभारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट03:30:00 PMलॉर्ड्स, लंदन
18-22 अगस्तभारत vs इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट03:30:00 PMट्रेंट ब्रिज, नॉटिंगम
30 अगस्त-03 सितंबरभारत vs इंग्लैंड, चौथा टेस्ट03:30:00 PMद रोज बाउल, साउथम्पटन
07-11 सितंबरभारत vs इंग्लैंड, पांचवां टेस्ट03:30:00 PMकेनिंग्टन ओवल, लंदन
टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीएमएस धोनीटी20वनडेटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या