भारत vs इंग्लैंड: पांच टेस्ट मैचों की जंग आज से शुरू, टीम इंडिया की नजरें एजबेस्टन में इतिहास रचने पर

India vs England: भारतीय टीम ने अब तक एजबेस्टन मैदान में एक भी टेस्ट मैच ही नहीं जीता है, अब तक हुए 6 मैचों में 5 में उसे इंग्लैंड से हार मिली है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2018 11:38 IST2018-07-31T11:32:02+5:302018-08-01T11:38:42+5:30

India vs England 2018, 1st Test: Preview, Head-to-Head, squad, Venue, timing | भारत vs इंग्लैंड: पांच टेस्ट मैचों की जंग आज से शुरू, टीम इंडिया की नजरें एजबेस्टन में इतिहास रचने पर

भारत ने अब तक एजबेस्टन में नहीं जीता है एक भी टेस्ट मैच

बर्मिंघम, 31 जुलाई: टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की चुनौती के लिए तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार (1 अगस्त) से एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के इस दौर पर टी20 सीरीज तो जीती है लेकिन वनडे सीरीज में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी। अब भारत के सामने इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट सीरीज मात देने की मुश्किल चुनौती है।

एजबेस्टन में अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है भारत

भारतीय टीम का पहला मैच एजबेस्टन के उस मैदान पर है जहां उसने अब तक कोई टेस्ट मैच ही नहीं जीता है। भारत ने इससे पहले एजबेस्टन में 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 5 बार उसे इंग्लैंड से मात मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड ने अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीती इसी मैदान पर भारत के ही खिलाफ 2011 में हासिल की थी, जब उसने एमएस धोनी कप्तानी वाली भारतीय टीम को एक पारी और 242 रन से रौंदा था। 

चोट और चयन को लेकर उलझन में टीम इंडिया

एसेक्स के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में उलझन इस बात को लेकर है कि पहले टेस्ट में धवन से ओपनिंग कराई जाए या केएल राहुल से। इसके अलावा स्टार तेज गेंदबाज बुमराह और भुवनेश्वर चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं। भुवी पहले तीन टेस्ट और बुमराह पहले टेस्ट से बाहर हैं। इसके अलावा स्पिन विभाग में भी इस बात को लेकर ऊहापोह है कि अश्विन और कुलदीप में से किसे मौका दिया जाए। 

सबकी नजरें पिछले दौरे में फ्लॉप रहे कप्तान विराट कोहली पर भी होंगी, कोहली दौरा शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड के निशाने पर रहे हैं। इसके अलावा बैटिंग में ओपनर मुरली विजय, पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत पर नजरें होंगी। बुमराह-भुवी की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी का दारोमदार इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर होगा। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन देखने के लायक होगा, साथ ही अच्छी बैटिंग भी कर लेने वाले स्पिनर रवींद्र जडेजा भी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।

इंग्लैंड का रिकॉर्ड उसके पक्ष में

इंग्लैंड के की नजरें उसके स्टार तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन पर रहेंगी, जो भारत के खिलाफ खासे सफल रहे हैं। इसके अलावा उनके दो स्पिनर मोईन अली और आदिल राशिद भी टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। बैटिंग में कप्तान जो रूट, एलेस्टेअर कुक, कीटन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर निगाहें होंगी।

भारत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड

भारत ने इंग्लैंड में अब तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से इंग्लैंड ने 30 जबकि भारत ने 6 मैच जीते हैं जबकि 21 अन्य ड्रॉ रहे हैं।

भारत vs इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 117 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 25 जबकि इंग्लैंड ने 49 टेस्ट मैच जीते हैं, बाकी के 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

भारत vs इंग्लैंड, पहला टेस्ट मैच

मैच की तारीख: 1 अगस्त-5 अगस्त 2018

मैच का समय: 3.30 PM (भारतीय समयानुसार)

मैच स्थान: एजबेस्टन, बर्मिंघम

पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:

जो रूट (कप्तान), एलेस्टेअर कुक, कीटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्कोक्स, मोईन अली, जोस बटलर, आदिल राशिद, सैम कूरन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जेम्स पोर्टर। 

Open in app