बर्मिंघम, 01 अगस्त। टी-20 सीरीज में जीत और फिर वनडे में हार के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज पर हैं। भारत ने अंग्रेजों की धरती पर अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से पिछले 86 सालों में 57 में से सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही जीते हैं। ऐसे में यह सीरीज भी आसान नहीं होने वाली है। भारतीय टीम अब तक इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज ही जीत सकी है, जो 1971, 1986 और फिर 2007 में मिली। इंग्लैंड की धरती पर भारत को आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीत 11 साल पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी। उस सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम पिछली दो सीरीज बड़े अंतर से गंवा चुकी है। धोनी की कप्तानी में उसे 2011 में 4-0 से और 2014 में 3-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
India Vs Englans 1st Test Live Update
- 88 ओवर के बाद अंपायरों ने खेल खत्म करने का किया फैसला। पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए थे। खेल खत्म होने तक सैम कूरन (24) और जेम्स एंडरसन (0) क्रीज पर मौजूद थे। इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी को दो और ईशांत व उमेश को एक-एक सफलता हाथ लगी।
- 85 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 283 रन, क्रीज पर सैम कूरन (22) और जेम्स एंडरसन (0) मौजूद।
- 85वें ओवर की दूसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के रूप में इंग्लैंड को दिया नौवां झटका। ब्रॉड सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 84वें ओवर की पहली गेंद पर ईशांत शर्मा ने आदिल राशिद को आउट कर भारत को दिलाई आठवीं सफलता। राशिद 18 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 75 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 244 रन, क्रीज पर सैम कूरन और आदिल राशिद मौजूद।
- 75वें ओवर की पहली गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने बेन स्टोक्स को आउट कर भारत को दिलाई सातवीं सफलता। स्टोक्स 41 गेंदों में 2 चौके की मदद से 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 67 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 224 रन, क्रीज पर बेन स्टोक्स और सैम कूरन मौजूद।
- 67वें ओवर की चौथी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को आउट कर भारत को दिलाई छठी सफलता। खाता भी नहीं खोल पाए बटलर।
- 66वें ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने जॉनी बेयरेस्टो को आउट कर भारत को दिलाई पांचवीं सफलता। बेयरेस्टो 88 गेंदों में 9 चौके की मदद से 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 63 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 217 रन, क्रीज पर जॉनी बेयरेस्टो (66) और बेन स्टोक्स (0) मौजूद।
- 63वें ओवर की तीसरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने जो रूट को आउट कर भारत को दिलाई चौथी सफलता। जो रूट 156 गेंदों में 9 चौके की मदद से 80 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 62वें ओवर की दूसरे गेंद पर चौका लगाकर जॉनी बेयरेस्टो ने पूरा किया अर्धशतक। बेयरेस्टो ने 72 गेंदों में पूरा किया अपना पचासा।
- 60 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन, क्रीज पर जो रूट (78) और जॉनी बेयरेस्टो (46) मौजूद।
- 55 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 168 रन, क्रीज पर जो रूट (65) और जॉनी बेयरेस्टो (32) मौजूद।
- टी-ब्रेक के बाद तीसरे सत्र का खेल शुरू। मोहम्मद शमी ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- 54 ओवर के बाद अंपायर्स ने की टी-ब्रेक की घोषणा। टी-ब्रेक तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर बनाए 163 रन। जो रूट 65 और जॉनी बेयरेस्टो 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।
- 43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर जो रूट ने पूरा किया अर्धशतक।
- 40 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 113 रन, क्रीज पर जो रूट (43) और जॉनी बेयरेस्टो (1) मौजूद।
- 40वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद शमी ने डेविड मलान को आउट कर भारत को दिलाई तीसरी सफलता। मलान 14 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 36 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन, क्रीज पर जो रूट (38) और डेविड मलान (2) मौजूद।
- कीटोन जेनिंग्स के आउट होने के बाद डेविड मलान क्रीज पर आए।
- 36वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने कीटोन जेनिंग्स को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जेनिंग्स 98 गेंदों में 4 चौके की मदद से 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- 35 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 98 रन, क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स (42) और जो रूट (38) मौजूद।
- 31 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन, क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स और जो रूट मौजूद।
- लंच के बाद मैच दोबारा शुरू। उमेश यादव ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- 28 ओवर का खेल खत्म होने के बाद अंपायर्स ने लंच ब्रेक लिया। लंच ब्रेक तक इंग्लैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे। क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स (38) और जो रूट (31) मौजूद थे। इससे पहले रविचंद्रन अश्विन ने एलेस्टेयर कुक को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया था। कुल 13 रन बनाकर आउट हुए थे।
- 25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन, क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स और जो रूट मौजूद।
- 20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 62 रन, क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स और जो रूट मौजूद।
- 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 46 रन, क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स और जो रूट मौजूद।
- 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन, क्रीज पर कीटोन जेनिंग्स और जो रूट मौजूद।
- 9वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने एलेस्टेयर कुक को आउट कर दिया पहला झटका। कुक 28 गेंदों में 2 चौके की मदद से 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
- पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन, क्रीज पर एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स मौजूद।
- एक ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 1 रन, क्रीज पर एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स मौजूद।
- इंग्लैंड की ओर से एलेस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स ने शुरू की पारी। भारत की ओर से उमेश यादव ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
- इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट ऐतिहासिक है और यह उसका 1000वां टेस्ट मैच हैं। इसी के साथ इंग्लैंड 1000 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला देश बन गया है।
- कोहली ने चेतेश्वर पुजारा को बाहर बैठाने का फैसला किया, वहीं लोकेश राहुल, शिखर धवन और मुरली विजय के रूप में तीन सलामी बल्लेबाज शामिल किए हैं। कोहली ने सिर्फ एक स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन को टीम में चुना है। इस मैच से इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं।
- इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले करेगी गेंदबाजी।
- एमएस धोनी की कप्तानी में उसे 2011 में 4-0 से और 2014 में 3-1 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
- इंग्लैंड की धरती पर भारत को आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीत 11 साल पहले राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी।
- भारतीय टीम अब तक इंग्लैंड की धरती पर सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज ही जीत सकी है, जो 1971, 1986 और फिर 2007 में मिली।
- अगर इंग्लैंड में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तों भारत ने अंग्रेजों की धरती पर अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से पिछले 86 सालों में 57 में से सिर्फ 6 टेस्ट मैच ही जीते हैं।
- भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा मैच और 3 बजे टॉस होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत:विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन,केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलेस्टेयर कुक, कीटोन जेनिंग्स, डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, सैम कूरन, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट