India vs England 1st T20I: इंग्लैंड के सामने 120 गेंद में 125 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने 48 गेंद में 67 रन बनाए

India vs England 1st T20I: टीम में विकेट कीपर ऋषभ पंत के साथ शारदुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 12, 2021 21:42 IST2021-03-12T20:44:01+5:302021-03-12T21:42:36+5:30

India vs England 1st T20I target 125 runs England Shreyas Iyer scored 67 runs in 48 balls | India vs England 1st T20I: इंग्लैंड के सामने 120 गेंद में 125 रन का लक्ष्य, श्रेयस अय्यर ने 48 गेंद में 67 रन बनाए

श्रेयस अय्यर ने तीसरा अर्धशतक लगाया। टी-20 में सबसे उच्चतम स्कोर खड़ा किया। (file photo)

Highlights लोकेश राहुल के साथ बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन पारी का आगाज किया।हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने वापसी की।

India vs England 1st T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने इंग्लैंड के सामने 125 रन का लक्ष्य रखा। 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 124 रन बनाये। भारत के लिये श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 67 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिये। पांच मैचों की सीरीज का यह पहला मैच है।

केएल राहुल और शिखर धवन ने ओपनिंग किया

श्रेयस अय्यर ने तीसरा अर्धशतक लगाया। टी-20 में सबसे उच्चतम स्कोर खड़ा किया। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन पर भारत के दो विकेट गिर गए थे। ओपनर केएल राहुल एक रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। केएल राहुल और शिखर धवन ने ओपनिंग किया।

जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी के कप्तान इयोन मोर्गन के फैसले को सही साबित कर दिखाया। पिच से मिल रही अतिरिक्त उछाल का दोनों ने भरपूर फायदा उठाया । ऐसी पिच पर जब संयम से खेलने की जरूरत थी, भारत के अधिकांश बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए।

टी20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी

अय्यर ने हालांकि तेजी से पिच के अनुकूल ढलते हुए टीम को सौ रन के पार पहुंचाया। उन्होंने 48 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का जड़ा जो टी20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है ।वह आखिरी ओवर में आउट हुए । इंग्लैंड ने गेंदबाजी की शुरुआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके भारत को चौंका दिया।

राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया । वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (एक) को आर्चर ने पवेलियन भेजा । भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 20 रन था । रोहित शर्मा को आराम दिये जाने के कारण टीम में आये शिखर धवन मौके का फायदा नहीं उठा सके और वुड का पहला शिकार हुए।

फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को चौथे नंबर पर भेजा गया और वह आत्मविश्वास से भरे भी लगे। उन्होंने आर्चर को रिवर्स फ्लिक पर छक्का जड़ा लेकिन 21 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे । पंत और अय्यर ने 28 रन की साझेदारी की लेकिन बेन स्टोक्स ने पंत को जॉनी बेयरस्टॉ के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। हार्दिक पंड्या ने खुलकर खेलने की कोशिश की लेकिन कोई कमाल नहीं कर सके । इंग्लैंड की टीम ने पूर्व क्रिकेटर जॉय बेंजामिन की याद में हाथ पर काली पट्टी बांधकर खेला ।बेंजामिन का बुधवार को निधन हो गया था ।

टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीजः स्कोर इस प्रकारः

भारत पारी:

शिखर धवन बो वुड 04

लोकेश राहुल बो आर्चर 01

विराट कोहली का जॉर्डन बो राशिद 00

ऋषभ पंत का बेयरस्टॉद बो स्टोक्स 21

श्रेयर अय्यर का मलान बो जोर्डन 67

हार्दिक पंड्या का जोर्डन बो आर्चर 19

शारदुल ठाकुर का मलान बो आर्चर 00

वाशिंगटन सुंदर नाबाद 03

अक्षर पटेल नाबाद 07

अतिरिक्त: 02

कुल योग:(20 ओवर में सात विकेट पर) :124 रन

विकेट पतन:

1-2, 2-3, 3-20, 4-48, 5-102, 6-102, 7-117

गेंदबाजी:

आदिल राशिद 3-0-14-1

जोफ्रा आर्चर 4-1-23-3

मार्क वुड 4-0-20-1

क्रिस जॉर्डन 4-0-27-1

बेन स्टोक्स 3-0-25-1

सैम कुरेन 2-0-15-0

टीम इस प्रकार है-

भारतः केएल राहुल,शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शारदुल ठाकुर, यजुवेंद्र चहल शामिल हैं।

इंग्लैंडः जेसन रॉय, जोश बटलर, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, ईयोन मॉर्गन, बेन स्टोक्स, एस कुरेन, जेफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, एम वुड।

भारत-इंग्लैंड टी20 में स्टेडियम के क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को मंजूरी

गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने का फैसला किया है। शुक्रवार (आज) से शुरू होने वाली इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा।

जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नाथवानी ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठने की क्षमता का केवल 50% उपयोग करने जा रहे हैं।’’ नाथवानी ने कहा कि कोविड-19 से जुड़े सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कार्य बल समितियों का गठन किया गया है।

Open in app