IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के बीच ही ऋषभ पंत टीम से किए गए रिलीज, इन्हें मिला मौका

आईसीसी के नियमों के अनुसार नियमित विकेटकीपर को चोट लगने पर ही स्थानापन्न विकेटकीपर को उतारा जा सकता है। ऐसे में भरत को सिर्फ एहतियात के तौर पर बुलाया गया है।

By भाषा | Published: November 23, 2019 12:58 PM2019-11-23T12:58:28+5:302019-11-23T12:58:28+5:30

India vs Bangladesh, 2nd Test: Rishabh Pant, Gill released from Test squad; Bharat named Saha's standby | IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के बीच ही ऋषभ पंत टीम से किए गए रिलीज, इन्हें मिला मौका

IND vs BAN: दूसरे टेस्ट मैच के बीच ही ऋषभ पंत टीम से किए गए रिलीज, इन्हें मिला मौका

googleNewsNext

भारतीय चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली एक दिवसीय श्रृंखला से पहले घरेलू क्रिकेट खेलने के लिये ऋषभ पंत और शुभमन गिल को टेस्ट टीम से रिलीज करने का फैसला किया है। आंध्र के विकेटकीपर-बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के बाकी खेल में ऋद्धिमान साहा के कवर के तौर पर टीम से जुड़ेंगे। 

बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र ने कहा ,‘‘ ऋषभ वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे मैच खेलेगा। चयनकर्ताओं ने उसे दिल्ली के लिये सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलने को कहा है।’’ ऋषभ अब दिल्ली के अगले दो सुपर लीग मैचों में खेलने के लिये उपलब्ध होंगे। दिल्ली को हरियाणा के खिलाफ 24 नवंबर को और राजस्थान से 27 नवंबर को खेलना है। दूसरी ओर शुभमन अगले दो सुपर लीग मैचों में पजाब के लिये खेलेंगे। 

पंजाब को 24 नवंबर को कर्नाटक से और 25 नवंबर को तमिलनाडु से खेलना है। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले भरत ने 69 प्रथम श्रेणी मैचों में 3909 रन बनाये हैं जिसमें आठ शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। भरत ने कहा ,‘‘ मैने लखनऊ में दलीप ट्राफी में गुलाबी गेंद से खेला है। मुझे शाम को टीम से जुड़ने को कहा गया है। मैं अपने आदर्श विराट भाई के साथ ड्रेसिंग रूम में रहने को लेकर बेकरार हूं।’’ आईसीसी के नियमों के अनुसार नियमित विकेटकीपर को चोट लगने पर ही स्थानापन्न विकेटकीपर को उतारा जा सकता है। ऐसे में भरत को सिर्फ एहतियात के तौर पर बुलाया गया है।

Open in app