रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, दिग्गजों के क्लब में शामिल होने के लिए 1 विकेट की जरूरत

India vs Bangladesh 2nd test: बांग्लादेश के खिलाफ़ अब तक खेले गए सात टेस्ट मैचों में अश्विन के नाम 29 विकेट हैं। ज़हीर खान का रिकॉर्ड तोड़ने और भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के लिए उन्हें तीन और विकेट की ज़रूरत है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: September 24, 2024 13:02 IST2024-09-24T12:59:52+5:302024-09-24T13:02:09+5:30

India vs Bangladesh 2nd test Ravichandran Ashwin can break these records in Green Park, Kanpur | रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, दिग्गजों के क्लब में शामिल होने के लिए 1 विकेट की जरूरत

रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट में तोड़ सकते हैं कई रिकॉर्ड्स

Highlightsअश्विन ने अब तक खेले गए नौ WTC 2023-25 ​​मैचों में 48 विकेट लिए हैंजोश हेज़लवुड से आगे निकलने के लिए चार विकेट की ज़रूरतटेस्ट मैचों की चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बनने के लिए चाहिए केवल 1 विकेट

India vs Bangladesh 2nd test:रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। ICC टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन इस समय नंबर एक गेंदबाज हैं।  101 टेस्ट खेलने वाले इस अनुभवी खिलाड़ी ने पहले मैच में कई रिकॉर्ड तोड़े और अब उनके पास दूसरे मैच में भी कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, जो शुक्रवार (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क में होने वाला है। 

रविचंद्रन अश्विन तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

बांग्लादेश के खिलाफ़ अब तक खेले गए सात टेस्ट मैचों में अश्विन के नाम 29 विकेट हैं। ज़हीर खान का रिकॉर्ड तोड़ने और भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के लिए उन्हें तीन और विकेट की ज़रूरत है। 

अश्विन को शेन वॉर्न (138), नाथन लियोन (119), रंगना हेराथ (115), मुथैया मुरलीधरन (106) और ग्लेन मैक्ग्राथ (103) के बाद टेस्ट मैचों की चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे गेंदबाज़ बनने के लिए एक विकेट की ज़रूरत है।

अश्विन ने अब तक खेले गए नौ WTC 2023-25 ​​मैचों में 48 विकेट लिए हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड से आगे निकलने और मौजूदा चक्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनने के लिए चार विकेट की ज़रूरत है।

अगर अश्विन दूसरे टेस्ट में पांच विकेट लेने में सफल होते हैं, तो वह शेन वॉर्न के टेस्ट में 37 बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और सबसे ज़्यादा बार पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। श्रीलंका के मुरलीधरन 67 बार पांच विकेट लेकर पहले स्थान पर हैं।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट में 8 विकेट लेने की ज़रूरत है।

अब तक खेले गए 101 टेस्ट मैचों में 522 विकेट लेने वाले अश्विन अगर कानपुर टेस्ट में नौ बल्लेबाज़ों को आउट करने में सफल होते हैं, तो वह लियोन के 530 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में सातवें स्थान पर आ जाएंगे।

Open in app