IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पीएम का ऋषभ पंत पर मजेदार तंज, 'अच्छा आप स्लेजिंग करते हैं', वीडियो हुआ वायरल

Rishabh Pant: ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच हुई जुबानी जंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने पंत से पूछा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 2, 2019 05:44 PM2019-01-02T17:44:50+5:302019-01-02T17:51:56+5:30

India vs Australia: You sledge right, Australian Prime Minister asks Rishabh Pant, Video goes viral | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई पीएम का ऋषभ पंत पर मजेदार तंज, 'अच्छा आप स्लेजिंग करते हैं', वीडियो हुआ वायरल

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कसा ऋषभ पंत पर मजेदार तंज (Twitter)

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में खिलाड़ियों के बीच छिड़ी जुबानी जंग चर्चा का विषय रही है। मेलबर्न टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के बीच हुई मजेदार जुबानी जंग चर्चा का विषय रही थी। अब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भी पंत से मजेदार अंदाज में कहा कि आप स्लेजिंग करते हो, आपका स्वागत है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने नए साल के पहले दिन अपने आधिकारिक आवास पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों और उनकी पत्नियों से मुलाकात की थी। इसी दौरान स्कॉट ने पंत से कहा, 'अच्छा! आप स्लेजिंग करते हो न?'  

फिर मॉरिसन ने कहा, आपका स्वागत है, 'हमें प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट पसंद है।' मॉरसिन की इस बात से पंत समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
इसी कार्यक्रम के दौरान पंत ने टिम पेन की पत्नी और उनके बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई। पेन की पत्नी ने बाद में पंत को टैग करते हुए सोशल मीडिया में ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'पंत बेस्ट बेबीसिटर हैं।'

दरअसल, इसकी शुरुआत मेलबर्न टेस्ट के दौरान तब हुई थी जब टिम पेन ने पंत के खिलाफ विकेटों के पीछे से कमेंट करते हुए कहा था, 'क्या तुम्हें बेबी सिटिंग (बच्चों की देखभाल) आती है, मैं पत्नी को मूवी ले जाऊंगा, क्या तुम बच्चों की देखभाल करोगे।'

इसके जवाब में टिम पेन की बैटिंग आने पर पंत ने उन पर तंज कसते हुए उन्हें 'अस्थाई  कप्तान' कहकर संबोधित किया था। हालांकि पंत ने इस कहासुनी को पीछे छोड़ते हुए पेन के परिवार के साथ फोटो खिंचवाई, जिसकी काफी तारीफ हुई।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 03 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना चुका है। 

Open in app