IND vs AUS, 2nd T20I: मैथ्यू वेड-स्टीव स्मिथ की विस्फोटक बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन

ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत के खिलाफ पांच विकेट पर 194 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 6, 2020 15:30 IST2020-12-06T15:01:28+5:302020-12-06T15:30:22+5:30

India vs Australia vs, 2nd T20I: Matthew Wade hit 58 runs, India needs 195 runs to win | IND vs AUS, 2nd T20I: मैथ्यू वेड-स्टीव स्मिथ की विस्फोटक बल्लेबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन

भारत के खिलाफ अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते मैथ्यू वेड।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में दूसरा टी20 मैच।पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन।

IND vs AUS, 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में 6 दिसंबर को खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 194 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। ऐसे में ये मुकाबला बचाना ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद जरूरी है।

ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 47 रन की साझेदारी हुई।

मैथ्यू वेड ने जड़ा अर्धशतक

शॉर्ट (9) के बाद मैथ्यू वेड भी आउट हो गए। वेड ने 32 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 58 रन की पारी खेली। उनके बाद स्टीव स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जुटाए। 

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 194 रन, नटराजन ने झटके 2 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मोइजेस हैनरिक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर खड़ा किया। स्मिथ 38 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 46 रन बनाए। भारत की तरफ से टी नटराजन को 2, जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

दोनों टीमों ने किए ये बदलाव

इस मुकाबले में भारत ने तीन बदलाव करते हुए चोटिल रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और मनीष पांडे की जगह युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल कप्तान आरोन फिंच, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क के स्थान पर डेनियल सैम्स, मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाई को टीम में जगह दी है। फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहे हैं।

Open in app