IND vs AUS: 'रन मशीन' कोहली ने घर में पिछली 11 पारियों में जड़ा सातवां वनडे शतक, 41वें शतक से बनाए ये 11 'विराट' रिकॉर्ड

Virat Kohli: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 95 गेंदों में 123 रन की शानदार पारी खेलते हुए जड़ा अपना 41ंवां वनडे शतक

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 9, 2019 10:48 AM2019-03-09T10:48:22+5:302019-03-09T11:27:07+5:30

India vs Australia: Virat Kohli scores 41st ODI century against Australia, 10 records of King Kohli | IND vs AUS: 'रन मशीन' कोहली ने घर में पिछली 11 पारियों में जड़ा सातवां वनडे शतक, 41वें शतक से बनाए ये 11 'विराट' रिकॉर्ड

विराट कोहली ने इस सीरीज में जड़ा अपना लगातार दूसरा शतक (AFP)

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची वनडे में जड़ा अपना 41वां शतकविराट कोहली ने 95 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से बनाए 123 रन भारत को रांची में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के मिली 32 रन से शिकस्त

विराट कोहली ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे वनडे में अपना 41वां शतक जड़ा। हालांकि भारत को इस मैच में 32 रन से शिकस्त मिली, लेकिन विराट कोहली ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। 

कोहली ने 85 गेंदों में अपना 41वां शतक जड़ा और अपनी 95 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 123 रन की शानदार पारी खेलते हुए एक समय 314 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए जीत की उम्मीदें जगा दी थीं। 

लेकिन उनके आउट होते ही भारतीय पारी बिखरते देर नहीं लगी और पूरी टीम 281 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में अपने 41वें शतक से रन मशीन बन चुके विराट कोहली ने फिर से कई नए रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

विराट कोहली ने अपने 41वें शतक से बनाए ये कमाल के रिकॉर्ड्स

1.विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान कप्तान के तौर पर वनडे में 4000 रन पूरे किए। कोहली ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए। कोहली ने ये उपलब्धि सबसे कम पारियों (63) में हासिल करते हुए एबी डिविलियर्स (81) का रिकॉर्ड तोड़ा।

2.विराट कोहली ने घर में अपना 30वां इंटरनेशनल शतक जड़ा, जो दुनिया में संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक शतक हैं। घर में सर्वाधिक 42 इंटरनेशनल शतक जड़ने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, 36 शतकों के साथ रिकी पॉन्टिंग दूसरे नंबर पर हैं।  

3.विराट कोहली ने अपनी 217वीं पारी में अपना 41वां शतक जड़ा, यानी कि उन्होंने सचिन से 152 कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल कर ली। सचिन ने 369 पारियों में 41 वनडे शतक जड़े थे।

4.विराट कोहली घर में अपने पिछली 11 वनडे पारियों में से 7 में शतक जड़ चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के पहले तीन मैचों में दो शतक जड़ चुके हैं।

5.विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठा वनडे शतक जड़ा। ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक हैं। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच-पांच शतक जड़े हैं।

विराट कोहली ने महज 85 गेंदों में जड़ा अपना 41 वनडे शतक (AFP)
विराट कोहली ने महज 85 गेंदों में जड़ा अपना 41 वनडे शतक (AFP)

6.विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आठवां वनडे शतक जड़ा। ये किसी खिलाड़ी द्वारा वनडे में एक टीम के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ वनडे शतक जड़े हैं, जबकि सचिन और कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ शतक जड़े हैं।

7.कोहली ने वनडे में 300 प्लस के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना नौवां शतक जड़ा। ये किसी भी खिलाड़ी से पांच शतक ज्यादा हैं। कुमार संगकारा और जेसन रॉय ने वनडे में 300 प्लस लक्ष्य का पीछा करते हुए चार-चार शतक जड़े हैं।

8.विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वां शतक बनाया। किसी एक टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे ज्यादा शतक सिर्फ दो खिलाड़ियों ने बनाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 और श्रीलंका के खिलाफ 17 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं जबकि सर डॉन ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट शतक जड़े थे।

9.विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 45वां शतक जड़ा। ये किसी भी खिलाड़ी द्वारा लिस्ट-ए में दूसरे सर्वाधिक शतक हैं। रिकॉर्ड लिस्ट-ए में 60 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है। कोहली ने इंग्लैंड के ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 44 शतक जड़े थे।

10.कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान पहली बार वनडे में 60 प्लस (60.08) का औसत हासिल किया है। कोहली को इसके लिए इस पारी में 107 या 47 (नाबाद) रन बनाने की जरूरत थी। इसके साथ ही कोहली वनडे में दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत (कम से कम 100 पारियों के बाद) हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रिकॉर्ड माइकल बेवन के नाम है जिनका औसत 102 पारियों के बाद 62.13 था।

11.विराट कोहली ने अपना 66वां इंटरनेशनल शतक लगाया, अब उनसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और रिकी पॉन्टिंग (71 शतक) के नाम हैं। वनडे में कोहली ने 41वां शतक लगाया, सचिन (49) के बाद दूसरे सर्वाधिक वनडे शतक हैं।   

Open in app