IND vs AUS: कोहली ने कर दिया वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का खुलासा! पांचवें वनडे में दिए ये संकेत

India playing XI for World Cup: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर पांचवें वनडे के दौरान सबसे मजबूत संकेत दिए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 13, 2019 15:30 IST

Open in App

कप्तान विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर सबसे स्पष्ट संकेत दिए हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को दिल्ली में खेले जा रहे पांचवें वनडे मैच में टॉस से पहले टीम में दो बदलाव करते हुए इस प्लेइंग इलेवन को 'सबसे संतुलित टीम' करार दिया। 

इससे ये अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या भारत ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुन ली है? भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। इस मैच में केएल राहुल की जगह मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल की जगह रवींद्र जडेजा को उतारा है। 

कोहली ने टॉस के समय प्लेइंग इलेवन का ऐलान करते हुए कहा, 'चहल नहीं खेल रहे हैं और जडेजा ऑल राउंडर की तरह आए हैं, और केएल राहुल बाहर हैं और शमी के लिए रास्ता बना रहे हैं। हमारे लिए एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प होगा, और मुझे लगता है कि ये हमारी सबसे संतुलित टीम है।'

कोहली ने पांचवें वनडे की टीम को लेकर कहा, 'आज हम जिस टीम के साथ खेल रहे हैं, वो उस टीम से काफी समान है, जिसके साथ हम संभवत: वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं।'

पांचवें वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs ऑस्ट्रेलियाकेएल राहुलयुजवेंद्र चहलरवींंद्र जडेजामोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या