कोहली ऑस्ट्रेलिया में ये कमाल करने से 8 रन दूर, केवल सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण कर सके हैं ऐसा

भारतीय टीम का रिकॉर्ड विदेशी जमीन पर इस साल अच्छा नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दोनों ही दौरों पर उसे हार मिली।

By विनीत कुमार | Updated: December 4, 2018 12:58 IST2018-12-04T12:57:26+5:302018-12-04T12:58:18+5:30

india vs australia virat kohli 8 runs away from completing 1000 runs in australia | कोहली ऑस्ट्रेलिया में ये कमाल करने से 8 रन दूर, केवल सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण कर सके हैं ऐसा

विराट कोहली (फाइल फोटो)

Highlightsभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से टेस्ट सीरीजभारतीय कप्तान विराट कोहली दो बड़ी उपलब्धि के बेहद करीब

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली दो बड़े कारनामे कर सकते हैं। कोहली दरअसल ऑस्ट्रेलिया में उसी के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनने से केवल 8 रन दूर हैं। साथ ही विदेशी जमीन पर टेस्ट मैचों में बतौर भारतीय कप्तान सबसे सफल बल्लेबाज बनने से भी कोहली केवल 13 रन दूर हैं।

कोहली बनेंगे ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक भारत से केवल सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ही 1000 रन बना सके हैं। वहीं, कोहली इस उपलब्धि से केवल 8 रन दूर हैं।

कोहली का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहा है। कोहली के ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 992 रन हैं। चार साल पहले 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट सीरीज में कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। साथ ही कोहली उस टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ (769 रन) के बाद दूसरे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन थे। कोहली ने तब 8 पारियों में 692 रन बनाये थे। इस दौरान कोहली ने 4 शतक और एक अर्धशतक जमाया था।

विदेशी जमीन पर सबसे सफल भारतीय कप्तान बनेंगे कोहली

कोहली बतौर कप्तान विदेशी जमीन पर टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरा करने से केवल 13 रन दूर हैं। कोहली अगर ये कमाल करते हैं तो वे विदेशों में टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। इन सबके बीच कोहली की नजर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने की भी होगी जिसे अब तक कोई भारतीय कप्तान नहीं कर पाया है।

बहरहाल, भारतीय टीम का रिकॉर्ड विदेशी जमीन पर इस साल बहुत अच्छा नहीं रहा है। दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड दोनों ही दौरों पर भारत को टेस्ट सीरीज में हार मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से पहला टेस्ट ऐडिलेड में खेला जाएगा।

Open in app