IND vs AUS: टिम पेन ने खोला राज, 'जुबानी जंग' के बावजूद ऋषभ पंत ने क्यों खिंचवाई उनकी पत्नी-बच्चों के साथ फोटो

Paine on Pant: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने इस बात की वजह बताई है कि आखिर क्यों उनके साथ जुबानी जंग के बावजूद ऋषभ पंत ने उनकी पत्नी-बच्चों के साथ फोटो खिंचवाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 4, 2019 11:40 AM2019-01-04T11:40:30+5:302019-01-04T11:40:30+5:30

India vs Australia: Tim Paine tells why Rishabh Pant gets clicked with his wife and kids | IND vs AUS: टिम पेन ने खोला राज, 'जुबानी जंग' के बावजूद ऋषभ पंत ने क्यों खिंचवाई उनकी पत्नी-बच्चों के साथ फोटो

ऋषभ पंत ने खिंचवाई थी पेन की पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीर (Twitter)

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई मजेदार जुबानी जंग देखने को मिली है। खासतौर पर टिम पेन और ऋषभ पंत के बीच मेलबर्न टेस्ट के दौरान हुई जुबानी जंग ने खूब सुर्खियां बटोरी।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में जब पंत बैटिंग कर रहे थे तो विकेटों के पीछे से टिम पेन ने उनका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हुए कहा कि क्या वह उनके बच्चों का ख्याल रखेंगे, ताकि वह अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जा सकें।

टिम पेन ने खोला राज, पंत ने खिंचवाई उनकी पत्नी-बच्चों के साथ तस्वीर

इस घटना का मैदान के बाहर इन दोनों पर कोई असर नहीं पड़ा और हाल ही में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम के घर हुई पार्टी में टिम पेन की पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। जिसे शेयर करते हुए पेन की पत्नी ने पंत को 'बेस्ट बेबीसिटर' कहा था। 

अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने ये राज खोला है कि उस जुबानी जंग के बावजूद कैसे ऋषभ पंत उनकी पत्नी और बच्चों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए तैयार हो गए थे। पेन ने कहा, 'हां, ये मजेदार था। हम पीएम के घर पर थे। ऋषभ से थोड़ी बात हुई। मेरी पत्नी भी वहां थीं और हमने जल्दी से एक फोटो ले ली। वह अच्छे खिलाड़ी हैं। दो विकेटकीपरों के बीच हुई मजेदार बातचीत को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया था।'


पेन पंत का ध्यान भटकाने के लिए विकेट के पीछे से साथी खिलाड़ियों से कहते नजर आए, पता है, एमएस वनडे टीम में वापस आ गए हैं। इस व्यक्ति (पंत) को (होबार्ट) हरिकेंस में शामिल हो जाना चाहिए। क्या तुम बच्चों की देखभाल करते हो? मैं अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जाऊंगा, तुम मेरे बच्चों की देखभाल करोगे?'

इस घटना के अगले ही दिन जब पेन बैटिंग के लिए आए तो पंत ने विकेट के पीछे से उन्हें जोरदार जवाब देते हुए साथी खिलाड़ी से कहा, 'तुमने कभी अस्थाई कप्तान के बारे में सुना है, वह सिर्फ बातें कर सकते हैं, उन्हें आउट करने के लिए किसी कोशिश की जरूरत नहीं है।'

Open in app