IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का बयान, 'भारत के खिलाफ सीरीज में अहम भूमिका निभाएंगे स्पिनर'

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में स्पिनर सबसे अहम भूमिका निभाएंगे

By भाषा | Published: January 10, 2020 3:17 PM

Open in App
ठळक मुद्देऑस्ट्रेलिया तीन वनडे मैच खेलने के लिए करेगा भारत का दौरापैट कमिंस ने कहा कि इस सीरीज में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी टीम के स्पिनर अहम भूमिका अदा करेंगे, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान उन्हें खुरदुरी पिच मिलेगी। सीरीज 14 जनवरी से मुंबई में शुरू हो रही है जिसके बाद दूसरा मैच राजकोट में 17 जनवरी को और तीसरा मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के रवाना होने से पहले कहा, ‘‘मुझे लगता है कि स्पिनर दुनिया में किसी और जगह से ज्यादा भारत में बड़ी भूमिका निभायेंगे। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आपको वनडे के लिये स्पिन लेती हुई खुरदुरी पिच मिले।’’

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी। कमिंस ने कहा, ‘‘पिछली सीरीज में मुझे लगता है कि हम दो स्पिनरों के साथ खेले थे और वे भी दो के साथ उतरे थे इसलिये निश्चित रूप से स्पिनर अहम होंगे विशेषकर मध्य ओवरों में।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम दो विशेषज्ञ स्पिनरों -बायें हाथ के स्पिनर एशटन एगर और लेग स्पिनर एडम जम्पा- के साथ जा रही है। भारत में पिचों के बारे में बात करते हुए 27 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है गेंद मुलायम होती जाती है जिससे अन्य देशों की तुलना में इससे गेंदबाजी करना आसान हो जाता है। लेकिन छोटी और तेज पिचों पर खेलने की अपनी ही चुनौतियां होती हैं। 

टॅग्स :पैट कमिंसभारत Vs ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या