IND vs AUS: ऋषभ पंत ने की 'स्लेजिंग' की तारीफ, बताया इससे कैसे मिलती है मैदान में मदद

Rishabh Pant: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि मैदानी स्लेजिंग से खिलाड़ी को सकारात्कम बने रहने में मदद मिलती है

By भाषा | Published: January 4, 2019 05:56 PM2019-01-04T17:56:25+5:302019-01-04T17:56:25+5:30

India vs Australia: sledging on field helps in keep motivated, says Rishabh Pant | IND vs AUS: ऋषभ पंत ने की 'स्लेजिंग' की तारीफ, बताया इससे कैसे मिलती है मैदान में मदद

ऋषभ पंत ने की मैदान पर होने वाली स्लेजिंग की तारीफ

googleNewsNext

सिडनी, 04 जनवरी:ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान में हुई छींटाकशी का टेलीविजन दर्शकों ने पूरा लुत्फ उठाया जिस पर इस भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि इससे उन्हें लंबे समय तक मैदान में एकाग्रता बनाये रखने में मदद मिली।

मौजूदा श्रृंखला की आधिकारिक प्रसारक फॉक्स क्रिकेट ने स्टंप माइक को चालू रखा जिससे पेन और पंत के बीच दिलचस्प छींटाकशी रिकार्ड हो गयी। 

इसके बाद पंत की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेन की पत्नी और बच्चों के साथ दिखे। पंत ने कहा कि उन्हें स्टंप माइक चालू रखने से कोई शिकायत नहीं है। 

पंत ने कहा, 'यह (छींटाकशी) अपने आप को सकारात्मक और व्यस्त रखने का एक तरीका है। जब आप लंबे समय तक मैदान में होते है तो हर किसी का शरीर थक जाता है ऐसे में आपको खुद को सकारात्मक और एकाग्र रखने की जरूरत होती है। मेरा यही तरीका है और यह मेरे लिए काम भी करता है। इसलिए मैं ऐसा करता हूं।' 

उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी के तौर पर मैं इसके (स्टंप माइक चालू रखने) बारे में नहीं सोचता हूं। उस समय मुझे जो भी समझ आया मैंने बोल दिया। मेरा यही एक तरीका है।' 

मेलबर्न टेस्ट के दौरान पेन ने बल्लेबाजी कर रहे पंत को कहा था, 'एम एस वनडे टीम में लौट आए हैं। इस बच्चे (पंत) को होबार्ट हरीकेंस भेज देना चाहिये। इससे होबार्ट जैसे खूबसूरत शहर में छुट्टियां बिताने का मौका भी मिलेगा। क्या तुम बच्चे खिला सकते हो। मैं अपनी पत्नी को सिनेमा ले जाऊंगा और तब तक तुम मेरे बच्चे खिलाना।' 

जिसके अगले दिन पंत ने उन्हें माकूल जवाब दिया। पंत ने सिली प्वाइंट पर खड़े मयंक अग्रवाल से पेन की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'हमारे बीच आज नया मेहमान है। मयंक तुमने कभी अस्थायी कप्तान के बारे में सुना है।' 

उस समय गेंदबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा से उसने कहा, 'इनको (पेन को) आउट करने के लिये ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। उन्हें बात करना पसंद है और वही कर सकता है। बस बकबक।' 

Open in app