IND vs AUS: रोहित शर्मा का एक और कमाल, सचिन को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा नया इतिहास

Rohit Sharma: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रन की पारी खेलते हुए अपने नाम किया एक अनोखा रिकॉर्ड, जानिए कौन सा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 9, 2019 04:57 PM2019-06-09T16:57:47+5:302019-06-09T16:57:47+5:30

India vs Australia: Rohit Sharma quickest to score 2000 runs against Australia, breaks Sachin Tendulkar record | IND vs AUS: रोहित शर्मा का एक और कमाल, सचिन को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा नया इतिहास

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 70 गेंदों में 57 रन की पारी

googleNewsNext

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने रविवार को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के मैच में भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित ने 61 गेंदों में अपने वनडे करियर का 42वां अर्धशतक जड़ा। 

रोहित ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 6 विकेट से जीत में नाबाद शतक जड़ा था। रोहित 70 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाकर नाथन कॉल्टर नाइल की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने शिखर धवन के साथ 22.3 ओवरों में 127 रन की जबर्दस्त साझेदारी की। 

रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ बनाया नया रिकॉर्ड

अपनी इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास कमाल करते हुए सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2000 वनडे रन पूरे किए और वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे तेजी से 2000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए। 

रोहित ने 37 पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 40 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था। 

एक टीम के खिलाफ सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन

37 रोहित शर्मा v ऑस्ट्रेलिया
40 सचिन तेंदुलकर v ऑस्ट्रेलिया
44  विव रिचर्ड्स v ऑस्ट्रेलिया
44  विराट कोहली v श्रीलंका
45  एमएस धोनी v श्रीलंका

रोहित ने लगातार चौथी वनडे पारी में बनाया 50 प्लस स्कोर

इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही रोहित ने अपने वनडे करियर में पहली बार लगातार चार पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की 6 विकेट से जीत में रोहित ने नाबाद शतकीय पारी खेली थी।  

रोहित की पिछली चार वनडे पारियां

122* v दक्षिण अफ्रीका
57 v ऑस्ट्रेलिया*
56 v ऑस्ट्रेलिया   
95 v ऑस्ट्रेलिया

Open in app