IND vs AUS: दूसरे वनडे में चोटिल हुए धवन और रोहित, जोरदार जीत के बावजूद बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

Rohit, Dhawan injury: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान रोहित शर्मा और शिखर धवन की लगी चोटों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 18, 2020 08:55 AM2020-01-18T08:55:22+5:302020-01-18T08:55:22+5:30

India vs Australia: Rohit Sharma and Shikhar Dhawan injury raise concerns for Team India | IND vs AUS: दूसरे वनडे में चोटिल हुए धवन और रोहित, जोरदार जीत के बावजूद बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

राजकोट वनडे के दौरान चोटिल हुए शिखर धवन और रोहित शर्मा

googleNewsNext
Highlightsशिखर धवन बैटिंग के दौरान पैट कमिंस की गेंद पसली में लगने से हुए चोटिलरोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान बाउंड्री रोकने के प्रयास में बायां कंधा चोटिल करा बैठे

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में दमदार प्रदर्शन करते हुए 36 रन से जीत हासिल की। भारत ने पहले खेलते हुए 340 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया तो 304 रन पर समेटते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। 

लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के दोनों ओपनरों के चोटिल होने से भारतीय टीम को झटका लगा। शिखर धवन को जहां बैटिंग के दौरान चोट लगी तो वहीं रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। धवन ने 90 गेंदों में 96 और रोहित ने 42 गेंदों में 44 रन की पारी खेली और इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े।

धवन और रोहित की चोट से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

धवन को बैटिंग के दौरान पैट कमिंस की बाउंसर पसलियों में लग गई। इस चोट की वजह से ही धवन ने फील्डिंग नहीं की और उनकी जगह युजवेंद्र चहल उतरे। 

वहीं रोहित ऑस्ट्रेलियाई पारी के 43वें ओवर में एक बाउंड्री बचाने के चक्कर में अपना बायां कंधा चोटिल करा बैठे। इस चोट के बाद रोहित काफी दर्द में दिखे और फिजियो नितिन पटेल के साथ तुरंत मैदान से बाहर चले गए, उनकी जगह केदार जाधव ने फील्डिंग की।

कैसा है रोहित और धवन की चोट का हाल?

मैच के बाद भारतीय टीम के एक प्रवक्ता ने कहा, 'रोहित को फिजियो से मेडिकल ट्रीटमेंट मिल रही है, लेकिन अभी हमारे पास पूरी स्पष्टता नहीं है...जहां तक शिखर की बात है तो वह अब ठीक हैं।'

वहीं रोहित की चोट के बारे में पूछे जाने पर कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मैंने रोहित से चोट के बारे में बात की। ये उनका बायां कंधा है जो कई बार चोटिल हो चुका है। उम्मीद है कि वह अगले मैच में वापसी करेंगे।'

रोहित और धवन की चोट ने निश्चित रूप से टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि अगले मैच से पहले फिट होने के लिए उनके पास केवल एक दिन का वक्त है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी वनडे रविवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा और टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि इस महत्वपूर्ण मैच के लिए धवन और रोहित दोनों फिट हो जाएं।  

Open in app