ऋषभ पंत बने टिम पेन के बच्चों के लिए 'बेबी-सिटर'!, आईसीसी ने किया मजेदार ट्वीट

मेलबर्म में तीसरे टेस्ट के दौरान टिम पेन और ऋषभ पंत को एक-दूसरे को स्लेज करने की कोशिश खूब चर्चा में रही थी।

By विनीत कुमार | Published: January 1, 2019 03:06 PM2019-01-01T15:06:36+5:302019-01-01T15:25:59+5:30

india vs australia rishabh pant turns baby sitter for tim paine kids icc tweets | ऋषभ पंत बने टिम पेन के बच्चों के लिए 'बेबी-सिटर'!, आईसीसी ने किया मजेदार ट्वीट

ऋषभ पंत (फोटो- ट्विटर)

googleNewsNext
Highlightsसिडनी टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की मजेदार तस्वीर चर्चा मेंटिम पेन और पंत की स्लेजिंग ने मेलबर्न टेस्ट में बटोरी थी सुर्खियां

सिडनी में चौथे टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन से मुलाकात की। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने एक तस्वीर ट्वीट कर दी। हालांकि, इससे इतर एक और दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

आईसीसी ऋषभ पंत के टिम पेन की पत्नी और बच्चों के साथ तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का चैलेंज पंत ने मान लिया!' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। 


दरअसल, मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के दौरान टिम पेन और ऋषभ पंत को एक-दूसरे को स्लेज करने की कोशिश खूब चर्चा में रही थी। स्टंप पर लगे माइक के जरिये पूरी दुनिया ने सुना कि कैसे दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर लगातार तंज कस रहे थे।

पेन ने ऐसे ही एक मौके पर पंत पर तंज कसते हुए कहा था, 'एमएस वनडे टीम में वापस आ गए हैं। इस व्यक्ति (पंत) को (होबार्ट) हरिकेंस में शामिल हो जाना चाहिए। उन्हें एक बल्लेबाज की जरूरत है। इससे तुम्हारा ऑस्ट्रेलियाई हॉलीडे बढ़ जाएगा, होबार्ट खूबसूरत शहर भी है...इसे एक वाटरफ्रेंट अपार्टमेंट दिला दो। इसे डिनर पर ले जाओ? क्या तुम बच्चों की देखभाल करते हो? मैं अपनी पत्नी को मूवी दिखाने ले जाऊंगा, तुम मेरे बच्चों की देखभाल करना।' 


इसके बाद पंत भी पीछे नहीं रहे और ऑस्ट्रेलियाई पारी में पेन की बैटिंग के दौरान कहा, 'आज हमें एक विशेष अतिथि मिला है। क्या आपने कभी 'अस्थायी कप्तान' जैसा शब्द सुना है, मयंक?' 

इसके बाद पंत ने पेन को गेंदबाजी करने आए रवींद्र जडेजा से कहा, 'आपको उन्हें आउट करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें बातें करना पसंद है, यही एक चीज है जो वह कर सकते हैं, बातें, बातें!' 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत अगर सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में भी कामयाब रहा तो ये इतिहास रचने जैसा होगा क्योंकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

भारत ने सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में 31 रनों से जीता था। वहीं, पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में वापसी कर ली थी। लेकिन सबसे बड़ा उलटफेटर मेलबर्न में दिखा जब भारत ने 37 साल बाद एमसीजी पर जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की ऐतिहासिक बढ़त बना ली।

Open in app