india vs australia: रिकी पोंटिंग बोले-34 साल के रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी

भारतीय टीम पहली पारी में 244 रन पर आउट हो गई। मिशेल स्टार्क ने 53 रन देकर चार और पैट कमिंस ने 48 रन देकर तीन विकेट लिये। भारत के आखिरी चार बल्लेबाज कल के स्कोर में 11 रन जोड़कर ही आउट हो गए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 18, 2020 21:33 IST2020-12-18T21:31:34+5:302020-12-18T21:33:09+5:30

india vs australia ricky ponting miffed with aussie batsman 1st test pink ball ravichandran ashwin | india vs australia: रिकी पोंटिंग बोले-34 साल के रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी

भारत के पहली पारी के 244 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाये। (file photo)

Highlights दूसरे दिन भारतीय पारी 25 गेंद के भीतर ही सिमट गई। लाबुशेन ने 119 गेंद में 47 रन बनाये और उन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान भी मिले। कप्तान टिम पेन अकेले किला लड़ाते हुए 99 गेंद में दस चौकों की मदद से 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

एडिलेडः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका।

पोंटिंग ने कहा कि भारतीय स्पिनर को हल्के में लेने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

अश्विन को एकादश में शामिल करने लोगों ने सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया था। पोंटिंग ने कहा कि यही अनुभव है। ऑफ स्पिनर ने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए एडिलेड टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्टेलियाई बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया।

पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका और इस गेंदबाज के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये के कारण पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी बिखर गयी। इस 34 साल के गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चार विकेट झटके, जिसमें दिग्गज स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाना भी शामिल था।

इस दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गयी। पोंटिंग ने चैनल 7 (सेवन) से कहा, ‘‘ अश्विन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे। उन्होंने अश्विन को कम कर के आंका लेकिन अश्विन ने दिखा दिया कि वह कितने शानदार है।’’

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रहते हुए अश्विन के साथ काम करने वाले इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ वे अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह उलटा पड़ गया।’’ अश्विन ने पहली पारी में 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिये जिससे भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली। भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में एक विकेट पर नौ रन बना लिये है जिससे उसकी कुल बढ़त 62 रन की हो गयी है। 

Open in app