Highlightsभारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी नहीं हिस्सा ले सकेंगे। डेविड वॉर्नर और नाथन लॉयन की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पहले टेस्ट के लिए मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स को टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जगह मोइसेस हेनरिक्स को टीम में शामिल किया गया है। मोइसेस हेनरिक्स ने इससे पहले टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि उनकी टेस्ट टीम में भी वापसी हुई है।
मोइसेस हेनरिक्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। दूसरे प्रैक्टिस मैच के दौरान शनिवार को एबॉट चोटिल हो गए जिसके बाद चयनकर्ताओं ने मोइसेस हेनरिक्स पहले टेस्ट के लिए टीम में रखने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। टीम के स्टार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर पहले ही चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
![]()
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी। वॉर्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को नए सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा। स्मिथ ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है। वॉर्नर नहीं है और कुछ नये खिलाड़ी आयेंगे। इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं।
![]()
उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने हमें हराया था। उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह श्रृंखला शानदार होगी। हमारे लिये जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा , उसे अपना काम बखूबी करना है । स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि ईशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है । ईशांत चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हैं ।