IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही वनडे में लुटाए 76 रन, 43 साल बाद बना ये सबसे 'खराब' रिकॉर्ड

Mohammed Siraj: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड वनडे में अपना डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 76 रन खर्च कर दिए थे, बनाया सबसे खराब रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 15, 2019 02:12 PM2019-01-15T14:12:31+5:302019-01-15T14:13:23+5:30

India vs Australia: Mohammed Siraj conceded second most runs by an Indian bowler on debut in ODI | IND vs AUS: मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही वनडे में लुटाए 76 रन, 43 साल बाद बना ये सबसे 'खराब' रिकॉर्ड

मोहम्मद सिराज ने अपने डेब्यू वनडे में 10 ओवर में 76 रन खर्च कर दिए (Twitter)

googleNewsNext

भारत के लिए ऐडिलेड में मंगलवार को अपना वनडे डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए ये मैच कतई यादगार नहीं रहा और उन्होंने अपने 10 ओवर में 76 रन दे दिए। इतने रन लुटाने के बाद सिराज को कोई विकेट भी नहीं मिल पाया। 

दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने मोहम्मद खलील की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। इसके साथ ही सिराज भारत के लिए वनडे खेलने वाले 225वें खिलाड़ी बन गए। 

सिराज ने बनाया डेब्यू में सबसे खराब गेंदबाजी का रिकॉर्ड

लेकिन अपना पहला वनडे खेल रहे सिराज के लिए ये मैच निराशाजनक रहा और उन्होंने 10 ओवर में 7.6 रन प्रति ओवर की दर से 76 रन लुटा दिए। इसके साथ ही सिराज के नाम एक निराशाजनक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सिराज वनडे डेब्यू में दूसरे सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।  

वनडे डेब्यू में सबसे खराब गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड तेज गेंदबाज कसरन घावरी के नाम है, जिन्होंने 9 जून 1975 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू में 11 ओवर में 83 रन देकर 1 विकेट लिए थे। घावरी ने उस मैच में 11 ओवर फेंके थे क्योंकि तब एक वनडे मैच 60 ओवर प्रति पारी का होता था।

वनडे डेब्यू में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

83/0 (11)- करसन घावरी v इंग्लैंड, लॉर्ड्स, 1975
76/0 (10)- मोहम्मद सिराज v ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, 2019*
75/2 (10)- अमित भंडारी v पाकिस्तान, ढाका, 2000 

पहले वनडे में 34 रन से जीत दर्ज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए शॉन मार्श (131) के सातवें शतक और ग्लेन मैक्सेवल के 48 रन की मदद से 50 ओवर में 9 विकेट पर 298 रन बनाए। 

Open in app