IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बड़ा झटका लगा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 20, 2020 09:54 IST2020-12-20T09:24:37+5:302020-12-20T09:54:19+5:30

India Vs Australia: Mohammed Shami suffers wrist fracture, miss remainder of Test series | IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी भारत के लिए 50 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

Highlightsऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी।पहले मैच के दौरान चोटिल हुए थे शमी।शमी के स्थान पर मोहम्मद सिराज को मिल सकता है मौका।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में हारने के बाद भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शेष शृंखला से बाहर हो चुके हैं। फास्ट बॉलर के हाथ में फ्रैक्चर होने के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि शमी के स्थान पर मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।

दूसरी पारी के दौरान चोटिल हुए थे मोहम्मद शमी

भारत की दूसरी पारी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद इस तेज गेंदबाज की कलाई पर लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। शमी को इसके बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गेंदबाजी वाले हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी।

मैच के बाद काफी दर्द में थे मोहम्मद शमी

दोनों टीमों के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था, ''शमी की चोट पर अभी सही अपडेट नहीं है। शमी को स्कैन के लिए ले जाया गया है। शमी बेहद दर्द में थे और वह अपना हाथ भी नहीं हिला पा रहे थे। हम जल्द ही मालूम चल जाएगा कि आखिर शमी की चोट कितनी गहरी है।''

पहले टेस्ट में भारत को मिली शर्मनाक हार

पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम 21.2 ओवर में महज 36 रन पर सिमट गई। टेस्ट इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर रहा। चार मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गई है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा।

शमी के बगैर टीम इंडिया कमजोर

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के अहम गेंदबाजों में से एक हैं और उनकी अनुपस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण के कमजोर होने के साथ टीम को मैदान पर भी एक तेज दिमाग वाले खिलाड़ी की कमी खलेगी।

Open in app