Highlightsशिखर धवन ने वानखेड़े में खेले गए पहले वनडे में 91 गेंदों में 74 रन बनाएधवन ने केएल राहुल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 121 रन जोड़े
मुंबई: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने मंगलवार को कहा कि मध्यक्रम में लगातार चार विकेट गंवाने के कारण भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दस विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
91 गेंदों में 74 रन की पारी खेलने वाले धवन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने उन 10-15 ओवरों को अच्छी तरह से खेला था। जहां हमने चार विकेट गंवाये वहीं से मैच का पासा पलट गया। इसके बाद हम मैच में पिछड़ गये और फिर हमने उसकी भरपायी करने की कोशिश की।’’
धवन से पूछा गया कि क्या भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बहुत अधिक निर्भर है, उन्होंने कहा, ‘‘देखिये यह एक बुरा दिन था। हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था। तब सभी बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया था।’’
धवन के अर्धशतक और रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद उनके और केएल राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए की गई 121 रन की दमदार साझेदारी के बाद भारत ने 5 विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और पूरी टीम 255 रन पर सिमट गई। इसके बाद डेविड वॉर्नर (128 नाबाद) और एरॉन फिंच (110) ने जीत का लक्ष्य 37.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।