Ind vs Aus: भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 10, 2018 5:25 AM

Open in App

भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रन से हराते हुए चार मैचों की सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। जीत के लिए मिले 323 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के पांचवें दिन सोमवार को 291 के स्कोर पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में शॉन मार्श ने सर्वाधिक 60 रन, टिम पेन ने 41 और नाथन लायन ने 38 रन बनाए। भारत के लिए अश्विन, शमी और बुमराह ने 3-3 विकेट झटके। ये भारत की ऐडिलेड में दूसरी और ऑस्ट्रेलिया में कुछ छठी जीत है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद पहली टेस्ट जीत हासिल की है।  

इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में 307 रन बनाते हुए जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 323 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में भारत के लिए पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर ने 71 रन बनाए जबकि अजिंक्य रहाणे ने 70 रन की पारी खेली। भारतीय टीम एक समय 5 विकेट पर 282 रन बना चुकी थी लेकिन नाथन लायन की दमदार गेंदबाजी के आगे 307 रन पर सिमट गई, उन्होंने 122 रन देकर 6 विकेट झटके।  

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीनाथन लायनशॉन मार्शरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या