India Vs Australia Live: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच से भारतीय टीम आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करने को तैयार है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में ईशान किशन को शुभमन गिल की जगह शामिल किया गया है।
विराट कोहली की 85 और राहुल की नाबाद 97 रन की पारियों के दम पर भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। भारत ने 41.2 ओवर में जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने एक समय केवल 2 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद राहुल और विराट के बीच 165 रन की साझेदारी हुई। हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझती नजर आई। पहले खेलते हुए कंगारू टीम केवल 199 रन बना पाई। भारत के लिए ये रन चेज करना मुश्किल नहीं होना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया को अब अपने गोंदबाजों खासकर जैम्पा और मैक्सवेल से काफी उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम में मिचेल स्टार्क ने कुछ उपयोगी रन जोड़े जिससे टीम यहां तक भी पहुंच पाई। वार्नर ने 41 और स्टीव स्मिथ ने 46 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने तीन, कुलदीप और बुमराह ने दो-दो, अश्विन और हार्दिक ने एक-एक सफलता हासिल की। सिराज को भी एक विकेट मिला।
चेन्नई में चेपॉक की पिच धीमी होगी। यहां तेज गेंदबाज भी स्लोवर पर ज्यादा भरोसा करते हैं। चेन्नई के सामान्य विकेट की तुलना में सूखा दिखता है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा यह धीमा होता गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत -- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
आस्ट्रेलिया-- डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा
#IndiavsAustralia #LiveCricketScoreToday #ICCODIWorldCup2023