Ind vs Aus: भारत की हार के बावजूद कुलदीप यादव का कमाल, अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से रचा नया इतिहास

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके और एक नया इतिहास रचा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 22, 2018 01:44 PM2018-11-22T13:44:50+5:302018-11-22T13:44:50+5:30

India vs Australia: Kuldeep Yadav writes new history during 1st t20 despite visitors defeat | Ind vs Aus: भारत की हार के बावजूद कुलदीप यादव का कमाल, अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से रचा नया इतिहास

कुलदीप यादव ने पहले टी20 में झटके दो विकेट

googleNewsNext
Highlightsकुलदीप यादव ने पहले टी20 में 24 रन देकर झटके 2 विकेटकुलदीप बने 15 टी20 इंटरनेशनल के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजइतने मैचों के बाद कुलदीप के नाम 31 विकेट, अजंता मेडिंस (29) को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 में 4 रन से करीबी शिकस्त मिली। वर्षा प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 17 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को 17 ओवर में 174 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम 17 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई। 

भारत के लिए इस मैच में हार के बावजूद जिस एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, उसका नाम है कुलदीप यादव। कुलदीप ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटकते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 

दरअसल, इन दो विकेटों के साथ ही कुलदीप दुनिया में अपने करियर के पहले 15टी20 इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। कुलदीप ने पहले टी20 के दौरान एरॉन फिंच और क्रिस लिन के विकेट झटकते हुए इस फॉर्मेट में अपने विकेट की संख्या 31 तक पहुंचा दी और एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

कुलदीप ने श्रीलंका के स्टार स्पिनर अजंता मेंडिस को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इतने ही मैचों में 29 विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में कुलदीप के साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल 27 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके बाद चौथे नंबर पर 26 विकेटों के साथ संयुक्त रूप से उमर गुल,अहसान मलिक और ईश सोढ़ी हैं। पांचवें नंबर पर 25 विकेट लेकर इमरान ताहिर और केसरिक विलियम्स हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेट झटकने के मामले में कुलदीप यादव अफगानिस्तान के राशिद खान के बाद दूसरे नंबर पर हैं। टी20 इंटरनेशनल में कुलदीप 10.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट झटकते हैं तो राशिद खान 10 के स्ट्राइक रेट से विकेट निकालते हैं। दुनिया में इस फॉर्मेट में 11 से कम के स्ट्राइक रेट से विकेट निकालने वालों में सिर्फ इन्हीं दोनों गेंदबाजों का नाम शामिल है।

Open in app