IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के इस आखिरी विकेट पर मचा विवाद, भारतीय फैंस ने सवाल उठाने वालों को लताड़ा

ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में दूसरी पारी में 323 रन बनाने थे लेकिन मेजबान टीम पांचवें दिन 291 पर सिमट गई।

By विनीत कुमार | Published: December 10, 2018 5:39 PM

Open in App

नई दिल्ली: भारत ने ऐडिलेड में खेले गये पहले टेस्ट मैच में सोमवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में किसी टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीता है। साथ ही ऐडिलेड में 15 साल बाद और ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद भारत की टेस्ट मैच में ये जीत है। 

ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में दूसरी पारी में 323 रन बनाने थे लेकिन मेजबान टीम पांचवें दिन 291 पर सिमट गई। आखिरी बल्लेबाज के तौर पर जोस हेजलवुड (13) आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर केएल राहुल ने स्लिप में हेजलवुड का कैच पकड़ा। हालांकि, अब इस कैच पर कुछ सवाल उठ रहे हैं। हेजलवुड जब आउट हुए तब वे 32 रनों की साझेदारी नाथन लायन के साथ कर चुके थे और भारतीय गेंदबाजों के लिए विकेट निकालना मुश्किल हो रहा था। देखिये, वह कैच जिस पर विवाद है....

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस ने सवाल उठाते हुए कहा कि अंपायरों को इस पर ध्यान देना चाहिए था। जोंस ने लिखा, 'अंपायरों को इसे देखना चाहिए था...चेक करना चाहिए था कि गेंद नो बॉल तो नहीं थी। वे ऐसा हर विकेट के गिरने पर करते हैं, इस पर क्यों नहीं किया?' 

हालांकि, डीन जोंस के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस भड़क गये। एक फैन ने लिखा, 'रोना बंद कीजिए और इसे स्वीकार कीजिए कि भारत ज्यादा अच्छी टीम है।' 

वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'यह क्लार्क के सिडनी में 2008 में लिये कैच से ज्यादा बढ़िया और साफ था।' 

एक यूजर ने लिखा कि हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की तरह बहाने लेकर सामने आ रही है।  

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने इस कैच पर चैनल-7 से कहा, 'यह पहले एंगल से कहना थोड़ा कठिन है। हमने इसे पीछे के एंगल से ही देखा है। यह आसानी से फील्डर के पास पहुंचा। मेरे हिसाब से यह क्लीन कैच नजर आ रहा है लेकिन सोचिये जरा कि फिर भी काफी लेट हो चुका है, मैच खत्म हो गया है।'

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाजोश हेजलवुडकेएल राहुलरविचंद्रन अश्विन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या