ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओकीफी ने अब पुजारा और जडेजा के नाम का उड़ाया मजाक, कही ये बात

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 29, 2018 05:00 PM2018-12-29T17:00:46+5:302018-12-29T17:00:46+5:30

india vs australia kerry o keefe makes fun of cheteshwar pujara and jadeja name | ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओकीफी ने अब पुजारा और जडेजा के नाम का उड़ाया मजाक, कही ये बात

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsमयंक अग्रवाल का मजाक उड़ा कर विवादों में फंस चुके हैं केरी ओकीफी ओकीफी ने अब चेतेश्वर पुजारा और जडेजा के नाम का उड़ाया मजाक

मेलबर्न टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल का मजाक उड़ाकर विवादों में आ चुके ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर और अब कमेंटेटर बन चुके केरी ओकीफी एक बार फिर चर्चा में हैं। ओकीफी ने मेलबर्न में जारी तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय खिलाड़ियों के नाम को लेकर मजाक बनाया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर ओकीफी की खूब आलोचना हो रही है।

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री करते हुए ओकीफी ने कहा था कि मयंक अग्रवाल ने अपना प्रथम श्रेणी तिहरा शतक भारत में ' रेलवे कैंटीन स्टाफ' के खिलाफ बनाया होगा। ओकीफी ने कहा था, 'उन्होंने (मंयक) अपना रणजी तिहरा शतक 'कैंटीन स्टाफ'  के खिलाफ बनाया होगा।' 

इस बयान से एक कदम और आगे 71 साल के ओकीफी ने इस बार कमेंट्री करते हुए रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा के नाम का मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स के अनुसार ओकीफी ने कहा, 'आप अपने बच्चों के नाम चेतेश्वर जडेजा क्यों रखेंगे।' 

जाहिर है फॉक्स क्रिकेट के लिए कमेंट्री कर रहे ओकीफी को भारतीय खिलाड़ियों के नाम का उच्चारण करने में परेशानी हो रही है और इसलिए उन्होंने ऐसी बात कही। बहरहाल, सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की खूब आलोचना हो रही है। कई यूजर्स ने इसे नस्लीय टिप्पणी करार दी है। 


 
 
 

गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल पर टिप्पणी के बाद ओकीफी माफी मांग चुके हैं। ओकीफी ने माफी मांगते हुए कहा था कि उनका इरादा डेब्यू कर रहे बल्लेबाज का अपमान करना नहीं था। 

वहीं, टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने फॉक्स स्पोर्ट्स पर ओकीफी की टिप्पणी पर मजेदार कमेंट करते हुए जवाब दिया था। शास्त्री ने कहा, 'जब आप अपनी कैंटीन खोलें तो वह (मयंक अग्रवाल) वहां आकर आपकी कॉफी की महक लेना चाहते हैं और इसकी तुलना भारत की कॉफी से करना चाहते हैं...वह देखना चाहते हैं कि यहां कि कॉफी बेहतर है, या उन्हें घर से ऑर्डर करना चाहिए।'

चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट 31 रन से जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट में 146 रन से जीत हासिल की थी। भारत मेलबर्न में जीत से अभी 2 विकेट दूर है और एक दिन का खेल बाकी है।

Open in app