IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 पर रोका, पर बुमराह के नाम दर्ज हुआ 20 महीने का सबसे खराब रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah: भारत ने हैदराबाद में खेले जा रहे पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 236 रन के स्कोर पर रोक दिया, इस मैच में शमी, कोहली और बुमराह ने झटके 2-2 विकेट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 2, 2019 06:10 PM2019-03-02T18:10:43+5:302019-03-02T18:19:56+5:30

India vs Australia: Jasprit Bumrah conceded 60 in1st odi, his most expensive figures since june 2017 | IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 पर रोका, पर बुमराह के नाम दर्ज हुआ 20 महीने का सबसे खराब रिकॉर्ड

बुमराह ने पहले वनडे में 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट झटके

googleNewsNext
Highlightsभारत ने हैदराबाद वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 236 के स्कोर पर रोकाजसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 60 रन देकर झटके 2 विकेटये बुमराह का जून 2017 के बाद से सबसे महंगा गेंदबाजी आंकड़ा है

भारत ने हैदराबाद में शनिवार को खेले जा रहे पहले वनडे मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन के स्कोर पर रोक दिया। 

भारत के लिए मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 40 और मार्कस स्टोइनिस ने 37 रन बनाए।

बुमराह के नाम दर्ज हुआ ये खराब रिकॉर्ड

लेकिन इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम इस मैच में एक बेहद खराब रिकॉर्ड दर्ज हो गया। बुमराह ने इस मैच में 10 ओवर में 60 रन बनाए और दो विकेट झटके। 

ये जून 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ ओवल में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से बुमराह का वनडे में सबसे महंगा गेंदबाजी आंकड़ा है। ये पिछले 29 वनडे में बुमराह का सबसे महंगा और वनडे में उनके लिए पांचवां सबसे महंगा प्रदर्शन है। 

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में खेली गई दो टी20 मैचों की सीरीज में भारत को 2-0 से हराते हुए भारत में पहली बार कोई टी20 सीरीज जीतने की उपलब्धि हासिल की है।

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 16 रन देकर 3 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरे मैच में 4 ओवर में 30 रन खर्च करने के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था। 

जून 2016 में अपना वनडे और जनवरी 2016 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 25 वर्षीय बुमराह ने इस मैच से पहले 44 वनडे में 78 विकेट और 42 टी20 इंटरनेशनल में 51 विकेट लिए थे। 

Open in app