IND vs AUS: रांची में कैसा रहा है भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में यहीं होगी भिड़ंत

JSCA International Cricket Stadium: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के जेसीएसए स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 7, 2019 01:44 PM2019-03-07T13:44:33+5:302019-03-07T16:26:49+5:30

India vs Australia, head to head in Ranchi, Know about JSCA International Cricket Stadium | IND vs AUS: रांची में कैसा रहा है भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में यहीं होगी भिड़ंत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में रांची में खेला गया वनडे बारिश में धुल गया था (ICC)

googleNewsNext

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में शुक्रवार (08 मार्च) को रांची में भिड़ेंगी। टीम इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जबकि नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में 8 रन से हराया था। 

टीम इंडिया अब तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट असोसिएशन इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCS स्टेडियम) में उतरेगी तो उसकी नजरें सीरीज जीत पर होगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस मैच में जीत दर्ज करते हुए एक और सीरीज गंवाने से बचने पर होगी।

रांची में भारत vs ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

रांची के जेएससीएस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब तक तीन बार भिड़ी हैं। इस मैदान पर ये दोनों टीमें 2013 में वनडे में और 2017 में टेस्ट और टी20 मैचों में भिड़ी थी। 

इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई भिड़ंत में रिकॉर्ड 1-0 से भारत के पक्ष में है। भारत ने इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टी20 मैच में 9 विकेट से हराया था जबकि वनडे मैच बारिश में धुल गया था जबकि टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

संयोग से 2017 में भारत की इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया पर टी20 में 9 विकेट से जोरदार जीत में अहम योगदान देने वाले कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। 

भारत ने रांची में 2017 में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 118 रन पर समटेने के बाद वर्षा प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस नियम से 5.3 ओवर में ही शानदार जीत हासिल की थी। 

हालांकि इस मैदान पर छह साल पहले खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग में जोरदार प्रदर्शन करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (92) और जॉर्ज बेली (98) की शानदार बैटिंग की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 295 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था।

रांची वनडे में सबकी नजरें <a href='https://www.lokmatnews.in/topics/ms-dhoni/'>एमएस धोनी</a> पर होंगी
रांची वनडे में सबकी नजरें एमएस धोनी पर होंगी

रांची में भारत का कुल वनडे रिकॉर्ड

भारत ने रांची में खेले गए कुल 4 वनडे में से दो जीते हैं। भारत ने इंग्लैंड (2013) और श्रीलंका (2014) में दो वनडे जीते हैं। वहीं इस मैदान पर भारत को एकमात्र वनडे शिकस्त 2016 में न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी।

रांची में कैसा रहा है वनडे रिकॉर्ड

टीम का उच्चतम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 295/8 vs भारत, 2013

टीम का न्यूनतम स्कोर: इंग्लैंड 155 vs भारत, 2013

उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर: एंजेलो मैथ्यूज-139 रन vs भारत, 2014

गेंदबाजी का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा: 73/4, अजंता मेडिंस vs भारत, 2014

सबसे बड़ी साझेदारी: 153-मैक्सवेल और जॉर्ज बेली vs भारत, 2013

सबसे ज्यादा रन: विराट कोहली (261 रन)

सबसे ज्यादा विकेट: आर अश्विन (6 विकेट)

जानिए रांची के जेसीएसए स्टेडियम के बारे में

झारखंड की राजधानी रांची स्थित जेएससीए स्टेडियम का उद्घाटन जनवरी 2013 में हुआ था। अब तक यहां एक टेस्ट, 4 वनडे औऱ एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जा चुका है। इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 50 हजार है। यहां पहला मैच 19 जनवरी 2013 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

Open in app