पहले वनडे में मिली टीम को हार, फिर भी कप्तान एरोन फिंच से प्रभावित है ये गेंदबाज

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंधित होने के बाद फिंच को टीम की कमान सौंपी गई है। पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट की हार के बाद कोल्टर नाइल का मानना है कि उनकी टीम ने 20 से 30 रन कम बनाए।

By भाषा | Updated: March 3, 2019 15:11 IST2019-03-03T15:11:01+5:302019-03-03T15:11:01+5:30

India vs Australia, first ODI: Nile impressed with aaron finch captaincy | पहले वनडे में मिली टीम को हार, फिर भी कप्तान एरोन फिंच से प्रभावित है ये गेंदबाज

पहले वनडे में मिली टीम को हार, फिर भी कप्तान एरोन फिंच से प्रभावित है ये गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कॉल्टर नाइल, एरोन फिंच की कप्तानी से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि खराब फार्म में होने के बावजूद उसकी कप्तान पर असर नहीं पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान भी फिंच काफी अच्छी फार्म में नहीं थे और भारत दौरे पर भी वह अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।

कोल्टर नाइल ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं फिंच से काफी प्रभावित हूं। वह नाराज नहीं होता और कप्तानी को हावी नहीं होने देता और खिलाड़ियों को साथ लेकर चलता है। वह उतने रन नहीं बना पा रहा जितने चाहता है लेकिन वह खिलाड़ियों को शानदार तरीके से साथ लेकर चल रहा है।’’ 

स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में प्रतिबंधित होने के बाद फिंच को टीम की कमान सौंपी गई है। पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की छह विकेट की हार के बाद कोल्टर नाइल का मानना है कि उनकी टीम ने 20 से 30 रन कम बनाए।

कोल्टर नाइल ने कहा, ‘‘यह करीबी मैच था। शायद हमने 20 से 30 रन कम बनाए। हमने कुछ करीबी मौकों का फायदा नहीं उठाया। मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की। यह कड़ा विकेट था। अंतिम 10 ओवर में टिके हुए बल्लेबाज के साथ उतरना सही रहता लेकिन कुल मिलाकर लगता है कि सभी विभागों में मामूली कमी रह गई।’’ 

यह पूछने पर कि इस विकेट पर बल्लेबाजी मुश्किल क्यों थी, इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘असल में मुझे यह काफी मुश्किल लगी। मैंने सिर्फ 10 ओवर बल्लेबाजी की। कुलदीप काफी अधिक टर्न करा रहा था और तेज गेंदबाजों की गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक मैं काफी देर से नहीं खेल रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा धीमा था और गेंद कुछ अधिक स्पिन कर रही थी। उछाल भी थोड़ा असमान था। कुल मिलाकर यह शायद 250 रन का विकेट था।’’ 

कॉल्टर नाइल ने शुरुआत में दबाव बनाने के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘बेहतरीन गेंदबाज। वह शानदार गेंदबाज है। वह हर जगह स्तरीय गेंदबाजी करता है। उसके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है।’’ 

Open in app