Ind vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के 'डिफेंस' की फैन हुई कोलकाता पुलिस, किया ये बेहतरीन ट्वीट

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा के शानदार शतक से प्रेरित होकर कोलकाता पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल के जारूकता अभियान को लेकर किया ट्वीट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 07, 2018 2:07 PM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन 123 रन की दमदार पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा की हर तरफ तारीफ हो लरी है। पुजारा ने मैच के पहले दिन एक समय 127 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को अपने 16वें शतक की मदद से 250 के स्कोर तक पहुंचाया। 

पुजारा की इस पारी ने कोलकाता पुलिस को भी प्रेरित किया और उसने ट्रैफिक सिग्नल के लिए जागरूकता अभियान में पुजारा की तस्वीर और इस पारी का जिक्र करते हुए अनोखा ट्विट किया। 

कोलकाता पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पुजारा की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'डिफेंस पुजारा की तरह होना चाहिए।' पुजारा पहले क्रिकेटर नहीं है जो पुलिस के ट्वीट का हिस्सा बने हैं। इससे पहले 2017 में जयपुर पुलिस ने जसप्रीत बुमराह के पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में दिए गए नो बॉल को लेकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दौरान एक विज्ञापन बोर्ड पर लिखा था, 'लाइन मत लांघिए, आप जानते हैं कि ये महंगा साबित हो सकता है।' हालांकि बुमराह को पुलिस का ये तंज पसंद नहीं आया था और उन्होंने कहा था कि शाबाश जयपुर पुलिस ये दिखाता है कि देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद आपको कितना सम्मान मिलता है।बुमराह ने एक और ट्वीट में लिखा था, 'जयपुर पुलिस लेकिन आप चिंता मत करिए मैं उन गलतियों का मजाक नहीं उड़ाऊंगा जो आप लोग अपने काम में करते हैं। क्योंकि मुझे लगता है कि इंसान गलतियां कर सकते हैं।'

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराभारत Vs ऑस्ट्रेलियाकोलकाता

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या