लाइव न्यूज के दौरान दूरदर्शन एंकर हुईं बेहोश, कहा- 'सब धुंधला सा छाया और कुछ समझ नहीं आया'

By आकाश चौरसिया | Published: April 21, 2024 10:31 AM2024-04-21T10:31:17+5:302024-04-21T10:52:38+5:30

पश्चिम बंगाल में स्थापित दूरदर्शन की एक ब्रांच में एंकर लाइव न्यूज़ रीडिंग के दौरान अचानक से बेहोश हो गईं। हुआ ये कि वो हर शो में पानी पीती हैं, लेकिन जब यह न्यूज़ लाइव जा रही थी, तो वो पानी नहीं पी पाई और उनके सामने सब धुंधला सा छा गया।

Doordarshan Anchor faints during live news reading said could no longer see | लाइव न्यूज के दौरान दूरदर्शन एंकर हुईं बेहोश, कहा- 'सब धुंधला सा छाया और कुछ समझ नहीं आया'

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपश्चिम बंगाल में एक न्यूज़ एंकर लाइव शो के दौरान बेहोश हो गईंवो अचानक से बीमार सा महसूस करने लगीं और फिर होश खो बैठींउन्होंने इसके बाद वीडियो साझा कर आपबीती बताई

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चल रही गर्म हवाओं के बीच अब सब जगह इसका असर दिखने लगा है। हाल में दूरदर्शन एंकर लोपामुद्र सिन्हा अचानक से न्यूज़ रीडिंग के दौरान बेहोश हो गईं। सिन्हा पश्चिम दूरदर्शन की बंगाल की ब्रांच में काम करती हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने फेसबुक के जरिए साझा की। 

सामने आए वीडियो में जब उसे बंगाली से इंग्लिश में ट्रांसलेट किया गया, तो उन्होंने बताया, 'लाइव न्यूज़ के दौरान उनका ब्लड प्रेशर में काफी ज्यादा गिरावट आ गई और वग बेहोश हो गई। उन्हें इस दौरान उन्हें बीमारी महसूस हुई और कुछ भी बोलने में असमर्थ हो गईं, इसके बाद उन्होंने पानी पिया और उन्होंने सोचा कि शायद कुछ राहत मिल जाए।

उन्होंने आगे बताया कि वो बिना पानी के कभी भी न्यूज़ नहीं पढ़ती। खबर चाहे 10 मिनट की हो या आधे घंटे की, उन्होंने फ्लोर मैनेजर को बुलाया और पानी की बोटल लाने के लिए कहा। कहानी जारी थी और उसमें कोई बाइट शामिल नहीं थी। इसके परिणामस्वरूप, इसलिए वो पानी नहीं पाईं। अंत में एक बाइट आई और उन्हें आखिर में जाकर पानी मिला। 

उन्होंने आगे बताया कि एंकर के मन में आया कि अगली चार खबरों को पूरा कर लें। इसके बाद उन्होंने दो को पूरा भी कर दिया, तीसरे नंबर की कहानी पढ़ने के दौरान गर्म सी महसूस हुई। इसके बाद जब उन्होंने इसे किसी तरह पढ़ा, तो उन्हें लगने लगा कि वो बीमार हो गई हैं। इसके बाद किसी तरह हिम्मत बांधकर आखिरी बची कहानी को पढ़ना चाहा, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाईं। इस स्टोरी के दौरान उन्हें कुछ भी दूर का नहीं दिख रहा था, टेलीप्रॉम्पटर भी दिखना लगभग बंद हुआ और सारा का सार एक धुंध में बदल गया। 

पश्चिम  बर्दवान जिले के पानागढ़ में राज्य का अधिकतम तापमान (42.5 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भविष्यवाणी की है कि दक्षिण बंगाल के अन्य क्षेत्रों को अगले दो से तीन दिनों में गर्मी की लहरों का सामना करना पड़ेगा।

दिन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर कुछ जगह रहा, जिसमें दम-दम, मिदनापुर, बांकुरा, साल्ट लेक, कालीकुंडा, झारग्राम, आसनसोल, बुरदवां और बालुरघाट शामिल हैं।  पश्चिम बंगाल सरकार ने 22 अप्रैल, 2024 से गर्मियों की छुट्टियां बोल रखी है, क्योंकि मौसम काफी बिगड़ता जा रहा है और गर्मी अपने चर्म पर पहुंच गई है।

Web Title: Doordarshan Anchor faints during live news reading said could no longer see

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे