टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रची थी साजिश? पृथकवास में 5 भारतीय क्रिकेटर

भारत ने मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला में वापसी की है। इसी बीच भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बायो बबल के कथित उल्लंघन मामले को तूल दिया गया...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 3, 2021 10:00 IST2021-01-03T09:53:48+5:302021-01-03T10:00:23+5:30

India vs Australia: BCCI Official on Alleged Bio Bubble Breach | टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने रची थी साजिश? पृथकवास में 5 भारतीय क्रिकेटर

एक भारतीय फैन ने रेस्तरां में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Highlightsबायो बबल का कथित उल्लंघन मामला।पृथकवास में पांच भारतीय क्रिकेटर।बीसीसीआई अधिकारी ने लगाया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर गंभीर आरोप।

बायो बबल के कथित उल्लंघन मामले पर भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा समेत शुभमन गिल, ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को पृथकवास में रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है और अह जांच की जा रही है कि इन खिलाड़ियों ने जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन तो नहीं किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रची साजिश

इसी बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले के पीछे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का षड्यंत्र बताया है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, बारिश की वजह से सभी खिलाड़ी रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे। इसके बाद ये खिलाड़ी उस रेस्तरां के अंदर चले गए। अगर तीसरे टेस्ट मैच से पहले ये टीम इंडिया को अस्थिर करने की कोशिश है तो ये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बेहद खराब चाल है।"

अधिकारी के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा जानबूझकर मामले को उछालने की एक कोशिश की गई है। अधिकारी ने कहा, "सबसे पहली बात कि उन खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत दी गई है और दूसरी बात मुझे नहीं लगता है कि इस बात का कोई प्रतिकूल प्रभाव हो सकता है। टीम इंडिया की तरफ से जैव-सुरक्षा प्रोटोकॉल का किसी भी तरीके से उल्लंघन नहीं हुआ है। भारतीय टीम के साथ जुड़े सभी लोग इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।"

क्या था पूरा मामला

एक प्रशंसक ने ट्विटर पर वीडियो डाली थी जिसमें ये पांचों एक इनडोर रेस्तरां में खाना खा रहे थे। उस व्यक्ति ने यह भी दावा कि वह इन खिलाड़ियों के करीब बैठा था और उनके खाने का बिल चुकाने के बाद उसने पंत को गले लगाया। उसने बाद में गले लगाने वाला ट्वीट हटा लिया क्योंकि इससे प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मसला खड़ा हो गया था।

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रेस्तरां में खाने की अनुमति

भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की शृंखला खेल रहे हैं और तीसरा मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आउटडोर रेस्तरां में खाने की अनुमति है। मेडिकल टीमों से सलाह के बाद ही पृथकवास प्रोटोकॉल लागू किया गया।

इनडोर रेस्तरां में नहीं कर सकते भोजन

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत खिलाड़ियों को इनडोर रेस्तरां में भोजन नहीं करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही उन्हें सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने के लिए कहा गया है लेकिन वे पैदल टहल सकते हैं।

Open in app