IND vs AUS, 5th ODI: कोहली के पास सुनहरा मौका, दिल्ली वनडे में द्रविड को पछाड़ निकल सकते हैं आगे

India vs Australia, 5th ODI: वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदलुकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा (14,234), जबकि तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग (13,704) मौजूद हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 13, 2019 2:15 PM

Open in App

India vs Australia, 5th ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें वनडे मैच में विराट कोहली के पास राहुल द्रविड को पछाड़ने का सुनहरा मौका है। कोहली ने फिलहाल 226 मैचों में 10,867 रन बनाए हैं, जबकि राहुल द्रविड 344 मैचों में 10,889 रन बना चुके हैं। यानी विराट को द्रविड का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 67 रन की दरकार है।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदलुकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18,426 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा (14,234), जबकि तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग (13,704) मौजूद हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अंतिम एकादश में युजवेंद्र चहल की जगह रवींद्र जडेजा को और लोकेश राहुल की जगह मोहम्मद शमी को उतारा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं। शॉन मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनडोर्फ की जगह नाथन लियोन खेल रहे हैं।

वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन:

सचिन तेंदुलकर- 18426 (463 मैच)कुमार संगकारा- 14234 (404 मैच)रिकी पोटिंग- 13704 (375 मैच)सनथ जयसूर्या- 13430 (445 मैच)माहेला जयवर्धने- 12650 (448 मैच)इंजमाम उल हक- 11379 (378 मैच)जैक कैलिस- 11579 (328 मैच)सौरभ गांगुली- 11363 (311 मैच)राहुल द्रविड़- 10889 (344 मैच)विराट कोहली- 10823 (226 मैच)

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या