IND AUS, 5th ODI: बुमराह ने इस ओवर में कर दी ऐसी गलती, बदल गया मैच का रुख

India vs Australia, 5th ODI: मैच के 48वें ओवर में बुमराह ने 19 रन लुटा दिए। इस ओवर की पहली गेंद पर जाए रिचर्डसन ने डबल लिया। इसके बाद...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 13, 2019 6:09 PM

Open in App

India vs Australia, 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का सबसे महंगा ओवर फेंका। मैच के 48वें ओवर में बुमराह ने 19 रन लुटा दिए। इस ओवर की पहली गेंद पर जाए रिचर्डसन ने डबल लिया। इसके बाद उन्होंने अगली दो गेंदों पर सिंगल निकाला। चौथी बॉल पर रिचर्डसन ने बुमराह की यॉर्कर को रक्षात्मक अंदाज में खेला। गेंद बुमराह के पास गई। रिचर्डसन क्रीज से कुछ दूर थे, लेकिन इतना भी नहीं कि वापस सुरक्षित ना पहुंच सके।

बुमराह ने थ्रो कर दी और बॉल स्टंप से लगकर सीधे बाउंड्री पार पहुंच गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को ओवर-थ्रो के 4 रन मिल गए। पांचवीं बॉल पर इस बल्लेबाज ने सिंगल निकाला और आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने बाउंड्री जड़ दी। बुमराह ने अपने स्पेल में 10 ओवर फेंके, जिसमें 3.90 की इकॉनमी से महज 39 रन ही दिए, लेकिन 48वें ओवर में उन्होंने निराश कर दिया।

उस्मान ख्वाजा (100) की शतकीय पारी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी वनडे में 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 272 रनों का स्कोर खड़ा किया। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 2-2 की बराबरी पर चल रही हैं।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहलीराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या