IND vs AUS, 5th ODI: टीम इंडिया ने इन 2 खिलाड़ियों को किया टीम से बाहर, जानिए प्लेइंग इलेवन में किन्हें मिला मौका

India vs Australia, 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं। शान मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनडोर्फ की जगह नाथन लियोन खेलेंगे।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 13, 2019 14:13 IST

Open in App

India vs Australia, 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अंतिम एकादश में युजवेंद्र चहल की जगह रविंद्र जडेजा को और लोकेश राहुल की जगह मोहम्मद शमी को उतारा है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं। शान मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनडोर्फ की जगह नाथन लियोन खेलेंगे।

यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि दोनों टीमें सीरीज में अभी 2-2 की बराबरी पर चल रही है और आखिरी मुकाबला जो टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी।

ये है प्लेइंग इलेवन:भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), जाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, एडम ज़ीना, नाथन लियोन।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाबीसीसीआईआईसीसीआईसीसी वर्ल्ड कपविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या