India vs Australia 4th Test Day 1 Score: डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक, बुमराह की गेंद पर मारे छक्के; जानें कौन हैं सैम कोंस्टस

India vs Australia 4th Test Day 1 Live Score: बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं। मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी पर आये तो दर्शकों ने काफी हूटिंग की क्योंकि उन्होंने कोंस्टास पर उसकी अपारंपरिक बल्लेबाजी शैली के लिये छींटाकशी की थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 09:46 IST

Open in App

India vs Australia 4th Test Day 1 Live Score: ऑस्ट्रेलिया के युवा सैम कोंस्टास ने अपने पदार्पण टेस्ट में आक्रामक अर्धशतक लगाया जिससे आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये। 19 वर्ष के कोंस्टास ने 65 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाये। उन्होंने दोनों छक्के भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लगाये। उन्होंने बुमराह के चौथे ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा। करीब चार साल में टेस्ट क्रिकेट में बुमराह की गेंद पर पहली बार छक्का लगा।

रविंद्र जडेजा ने कोंस्टास को 20वें ओवर में पगबाधा आउट करके उनकी पारी का अंत किया। उस्मान ख्वाजा 38 रन बनाकर क्रीज पर हैं जबकि मार्नस लाबुशेन ने 12 रन बना लिये है। 

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास ने सिर्फ 52 गेंद में अर्धशतक जड़ दिया जिसकी मदद से भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 112 रन बना लिये। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कोंस्टास ने अनुभवी उस्मान ख्वाजा (नाबाद 38) के साथ 89 रन की साझेदारी की। लंच के समय ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन 12 रन बनाकर खेल रहे थे। शुरूआत में कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को खेलने में दिक्कत आई लेकिन पहले कुछ रन बनाने के बाद वह लय में आ गए।

बेखौफ खेल दिखाते हुए उन्होंने बुमराह को रिवर्स स्वीप लगाकर चौका जड़ा और फिर मिड आन पर छक्का लगा दिया। इसके बाद उन्होंने थर्डमैन पर चौका लगाया। बुमराह को टेस्ट क्रिकेट के पहले ही स्पैल में पहली बार दो छक्के पड़े हैं। मोहम्मद सिराज जब गेंदबाजी पर आये तो दर्शकों ने काफी हूटिंग की क्योंकि उन्होंने कोंस्टास पर उसकी अपारंपरिक बल्लेबाजी शैली के लिये छींटाकशी की थी।

कोंस्टास ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाये। भारतीय तेज गेंदबाजों में सिर्फ आकाशदीप किफायती रहे जिन्होंने छह ओवर में 15 रन दिये। सिराज ने या तो बहुत फुललैंग्थ गेंद डाली या शॉर्टपिच गेंद फेंकी।

साझेदारी टूटती नहीं देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 16वें ओवर में रविंद्र जडेजा को गेंद सौंपी जिन्होंने कोंस्टास को पगबाधा आउट करके कप्तान के फैसले को सही साबित किया। खचाखच भरे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दर्शकों ने पवेलियन लौटते कोंस्टास का खड़े होकर अभिवादन किया।

कौन हैं सैम कोंस्टस?

गौरतलब है कि 19 वर्षीय क्रिकेटर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। सैम कोंस्टास ने उस्मान ख्वाजा के साथ मैच की शुरुआत की। कोंस्टास गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए, जब उन्हें 19 साल और 85 दिन की उम्र में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर से बैगी ग्रीन कैप मिली।

कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया की पिछली जीत में उनके योगदान के लिए पहचान मिली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ICC U19 विश्व कप 2024 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें एक शतक सहित 27.28 की औसत से सात पारियों में 191 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बृहस्पतिवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में शुभमन गिल की जगह स्पिन हरफनमौला वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई।

वहीं आस्ट्रेलिया के लिये सैम कोंस्टास ने पदार्पण किया जबकि चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड ने ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि वह शीर्षक्रम में ही बल्लेबाजी करेंगे।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाटेस्ट क्रिकेटजसप्रीत बुमराहक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या