IND vs AUS, 4th ODI: धवन का धमाका, विराट-डिविलियर्स के बाद इस मामले में बने नंबर-3

India vs Australia, 4th ODI: ये धवन की वनडे क्रिकेट में 16वीं सेंचुरी रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में तीसरा शतक लगाया है। धवन भारत में अब तक कुल 5 सेंचुरी लगा चुके हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2019 4:47 PM

Open in App

India vs Australia, 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वनडे क्रिकेट में एक बार फिर फॉर्म में नजर आए। धवन ने 17 पारियों के बाद इस फॉर्मेट में शतक लगाया। शिखर 115 गेंदों में 18 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 143 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके वनडे करियर का सर्वोच्च स्कोर भी रहा।

धवन लिस्ट-ए में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। इस बल्लेबाज ने लिस्ट-ए में अब तक कुल 10,030 रन बना चुके हैं। वह लिस्ट-ए क्रिकेट में 10 हजारी बनने वाले 11वें भारतीय हैं।

लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन:

219 पारियां - विराट कोहली225 पारियां - एबी डिविलियर्स239 पारियां - शिखर धवन240 पारियां - जैक्स रुडॉल्फ

लिस्ट-ए क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने वाले भारतीय:21999 सचिन तेंदुलकर15622 सौरव गांगुली15271 राहुल द्रविड13080 महेंद्र सिंह धोनी12931 मोहम्मद अजहरुद्दीन12663 युवराज सिंह12258 विराट कोहली10454 वीरेंद्र सहवाग10196 रोहित शर्मा10077 गौतम गंभीर10,030 शिखर धवन

ये धवन की वनडे क्रिकेट में 16वीं सेंचुरी रही। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट में तीसरा शतक लगाया है। धवन भारत में अब तक कुल 5 सेंचुरी लगा चुके हैं।

धवन का धमाल -- 16वां वनडे शतक।- भारत में 5वां शतक।- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा शतक।- 18 पारियों बाद वनडे शतक।

वनडे में धवन का सर्वोच्च प्रदर्शन:143 वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2019 137 वर्सेज साउथ अफ्रीका, एमसीजी, 2015132* वर्सेज श्रीलंका, दांबुला, 2017127 वर्सेज हॉन्ग-कॉन्ग, दुबई, 2018126 वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा, 2016

दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन 5वें नंबर पर आ चुके हैं। ये रिकॉर्ड फिलहाल रोहित शर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन ठोके थे।

भारत बना ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में सर्वोच्च निजी प्रदर्शन (वनडे):209 रोहित शर्मा, बेंगलुरु, 2013175 सचिन तेंदुलकर, हैदराबाद, 2009171* रोहित शर्मा, पर्थ, 2016143 सचिन तेंदुलकर, शारजाह, 1998143 शिखर धवन, मोहाली, 2019141* रोहित शर्मा, जयपुर, 2013141 सचिन तेंदुलकर, ढाका, 1998

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्माएमएस धोनीएरॉन फिंचग्लेन मैक्सेवलआईसीसीबीसीसीआईक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या