IND vs AUS, 4th ODI: टीम इंडिया ने ठोक डाले 358 रन, बना ये नया रिकॉर्ड

India vs Australia, 4th ODI: भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से भिन्न तरह की दिखी। रोहित और धवन ने सपाट पिच पर पहले विकेट के लिये 193 रन जोड़े। धवन ने वनडे में अपना 16वां शतक लगाया, जबकि उप कप्तान रोहित (92 गेंदों पर 95 रन) अपने 23वें शतक से चूक गये। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: March 10, 2019 6:22 PM

Open in App

India vs Australia, 4th ODI: शिखर धवन ने अपने खराब दौर पर विराम लगाते हुए 10 मारोच को मोहाली में 115 गेंदों पर 143 रन की पारी खेली और रोहित शर्मा के साथ बड़ी साझेदारी निभायी, जिससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में 358/9 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 

ये भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा, जबकि बात अगर मोहाली में सबसे ज्यादा टोटल की करें, तो ये दूसरा सर्वोच्च स्कोर रहा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ा टोटल:383/6 बेंगलुरु, 2013358/9 मोहाली, 2019 *354/7 नागपुर, 2009315 बेंगलुरु, 2001

मोहाली में सबसे बड़ा टोटल (वनडे):392/4 भारत वर्सेज श्रीलंका, 2017358/9 भारत वर्सेज ऑस्ट्रेलिया, 2019 *351/5 साउथ अफ्रीका वर्सेज नीदरलैंड, 2011339/4 श्रीलंका वर्सेज पाकिस्तान, 1997322/6 पाकिस्तान वर्सेज भारत, 2007

भारतीय टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से भिन्न तरह की दिखी। रोहित और धवन ने सपाट पिच पर पहले विकेट के लिये 193 रन जोड़े। धवन ने वनडे में अपना 16वां शतक लगाया, जबकि उप कप्तान रोहित (92 गेंदों पर 95 रन) अपने 23वें शतक से चूक गये। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कसर नहीं छोड़ी। 

पैट कमिन्स (दस ओवर में 70 रन देकर पांच विकेट) और जॉय रिचर्डसन (नौ ओवर में 85 रन देकर तीन विकेट) ने बाद में टीम को सफलताएं दिलायी लेकिन तब तक भारतीय सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा चुकी थी। 

धवन ने इससे पहले सितंबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक जड़ा था। वह आज शुरू से लय में दिखे और उन्होंने 18 चौके और तीन छक्के लगाये। इससे रोहित पर से भी दबाव हटा जो शुरू में सतर्क होकर खेल रहे थे। 

ओपनर के एक अन्य दावेदार केएल राहुल को टीम में जगह मिलने पर धवन अपने पसंदीदा मैदान पर असली रंग में दिखे। उन्होंने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की स्वप्निल शुरुआत की थी। इससे विश्व कप टीम तैयार करने में जुटे टीम प्रबंधन की चिंताएं भी कम हो गयी हैं। 

धवन ने पहले छह ओवरों में कई शानदार चौके लगाये। उन्होंने शुरू से ही कवर ड्राइव का अच्छा नजारा पेश किया और इसके बाद उन्हें रोकना मुश्किल हो गया। इस विकेट पर गेंदबाजों को गेंद आगे पिच कराने की जरूरत थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शार्ट पिच गेंदबाजी की जिसका धवन को फायदा मिला। 

मैक्सवेल और एडम जंपा के नहीं चलने पर आरोन फिंच ने खुद गेंद संभाली। जंपा पर छक्का जड़ने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को भी सबक सिखाया। उन्होंने रिचर्डसन पर भी स्क्वायर और मिडविकेट क्षेत्र में दर्शनीय शॉट लगाये लेकिन छक्के से शतक पूरा करने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे। 

धवन ने आक्रामक रवैया बनाये रखा और अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर (137 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, मेलबर्न, 2015) पीछे छोड़ा। उन्होंने कमिन्स पर बड़ा शाट लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। इसके बाद राहुल (31 गेंदों पर 26), ऋषभ पंत (24 गेंदों पर 36) और विजय शंकर 14 गेंदों पर 26) के प्रयासों से भारत 350 रन के पार पहुंचने में सफल रहा। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीरोहित शर्माएमएस धोनीएरॉन फिंचग्लेन मैक्सेवलआईसीसीबीसीसीआईक्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या