IND vs AUS, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की दूसरी पारी, भारत को जीत के लिए 407 रन की दरकार

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन चाय तक छह विकेट पर 312 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 10, 2021 10:25 IST2021-01-10T09:57:33+5:302021-01-10T10:25:45+5:30

India vs Australia, 3rd Test: Australia declared 2nd inning on 312/6, Team india need 407 runs to win | IND vs AUS, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की दूसरी पारी, भारत को जीत के लिए 407 रन की दरकार

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फिलहाल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बराबरी पर है।

Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट जारी।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 312/6 के स्कोर पर घोषित की।भारत को मुकाबला जीतने के लिए 407 रन का लक्ष्य।

India vs Australia, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी में अपनी दूसरी पारी 312/6 पर घोषित कर दी है। इसी के साथ भारत को जीत के लिए आखिरी 4 सेशन में 407 रन की दरकार है। दोनों टीमों के बीच फिलहाल 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में इस मुकाबले को जीतने वाला देश शृंखला में बढ़त बना लेगा।

स्मिथ स्टीव ने जड़ी सेंचुरी, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 338 रन 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 338 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से डेब्यू मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने 62, मार्नस लैबुशेन ने 61 और स्टीव स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा नवदीप सैनी-जसप्रीत बुमराह को 2-2, जबकि मोहम्मद सिराज को 1 विकेट हाथ लगा।

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/steve-smith/'>स्टीव स्मिथ</a> ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 131 और दूसरी इनिंग में 81 रन बनाए।
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 131 और दूसरी इनिंग में 81 रन बनाए।

भारत 244 रन पर ढेर, पैट कमिंस ने झटके 4 विकेट 

इसके जवाब में भारत की दूसरी पारी महज 244 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 50-50 रन की पारी खेली। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से पैट कमिंस ने सर्वाधिक 4 शिकार किए। उनके अलावा जोश हेजलवुड को 2, जबकि मिचेल स्टार्क को 1 विकेट हाथ लगा।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाया विशाल स्कोर, भारत को जीत के लिए 407 रन की दरकार

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की (10) और डेविड वॉर्नर (13) महज 35 के स्कोर तक पवेलियन वापस लौट चुके थे। इसके बाद मार्नस लैबुशेन ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।

लैबुशेन 73 रन बनाकर आउट हुए और स्टीव स्मिथ ने यहां से कैमरून ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। स्मिथ ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए 81 रन बनाए, जबकि ग्रीन 12 बाउंड्री की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा कप्तान टिम पेन ने नाबाद 39 रन टीम के लिए जुटाए। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन-नवदीप सैनी को 2-2, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को 1-1 सफलता हाथ लगी। 

Open in app