Ind Vs Aus, 3rd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दूसरी पारी में गंवाए 5 विकेट, बढ़त 346 रनों की हुई

By विनीत कुमार | Published: December 28, 2018 5:08 AM

Open in App
ठळक मुद्देमेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्टभारत ने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पहली पारी की घोषित

मेलबर्न टेस्ट में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट गंवाकर 54 रन बना लिये हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त 346 रनों की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 151 रनों पर ऑलआउट होने के बाद भारत को 292 रनों की बढ़त पहली पारी में मिली थी। हालांकि, भारत की बैटिंग दूसरी पारी में अब तक निराशाजनक रही है। पैट कमिंस ने चार विकेट लेकर भारत को दूसरी पारी में दबाव में ला दिया है।

इससे पहले जसप्रीत बुमराह (33/6) की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली। भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन खिलाने का मौका था लेकिन कप्तान विराट कोहली ने दूसरी बार बैटिंग को तरजीह दी।

इससे पहले भारत की तरफ से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 106, कप्तान विराट कोहली ने 82, मयंक अग्रवाल ने 76 और रोहित शर्मा ने नाबाद 63 रन बनाए। पैट कमिंस पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 72 रन देकर तीन विकेट लिए। मिशेल स्टार्क ने 87 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

चार मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने ऐडिलेड में जीता था जबकि पर्थ में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम बाजी मारने में कामयाब रही थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), आरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मिशेल स्टॉर्क, पैट कमिंस, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहलीचेतेश्वर पुजाराइशांत शर्माजसप्रीत बुमराह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या