Highlightsभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टी20 मैच।टीम इंडिया ने सीरीज में बना रखी 2-0 से अजेय लीड।सम्मान बचाने उतरेगी मेजबान ऑस्ट्रेलिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उतरेगी तो उसका इरादा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मेजबान का सूपड़ा साफ करने का होगा।
शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली और शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या को 2016 की याद आ गई होगी जब वनडे सीरीज हारने के बाद भारत ने टी20 में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी।
परेशानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया को नियमित कप्तान आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुडकी कमी खल रही है। डार्सी शॉर्ट सलामी बल्लेबाजी के तौर पर पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।
ऐसे में मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल पर जिम्मेदारी बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है और भारतीय बल्लेबाजों पर लगाम कसना उनके लिये आसान नहीं होगा।
कहां देख सकेंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मुकाबला
मैच का लाइव प्रसारण Sony SIX, Sony TEN 1 और Sony TEN 3 पर देखा जा सकता है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Airtel TV और Jio TV पर उपलब्ध रहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारत: शिखर धवन, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, जसजीत बुमराह और टी नटराजन ड्रीम
ऑस्ट्रेलिया: डार्सी शॉर्ट / मैथ्यू वेड, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एश्टन अगर, एडम जांपा और सीन एबॉट।