प्रतिष्ठा बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे खेलेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को अंतिम एकदिवसीय मैच में प्रतिष्ठा बचाने की खातिर मैदान पर उतरेगी।

By भाषा | Published: March 17, 2018 02:34 PM2018-03-17T14:34:45+5:302018-03-17T14:34:45+5:30

India vs Australia, 3rd ODI: Pride at stake for Indian Women's Cricket team against Australia | प्रतिष्ठा बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे खेलेंगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम

India vs Australia, 3rd ODI: Pride at stake for Indian Women's Cricket team against Australia

googleNewsNext

वड़ोदरा, 17 मार्च। भारतीय महिला टीम पहले ही 3 मैचों की सीरीज को 2-0 से गंवा चुकी हैं और ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में क्लीनस्वीप से बचने और अपनी प्रतिष्ठा बचाने की खातिर मैदान पर उतरेगी। यह सीरीज आईसीसी महिला वनडे चैंपियनशिप का हिस्सा है, लेकिन अभी तक भारतीय महिलाओं ने इसमें निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो अभ्यास मैच और फिर दो वनडे में जीत दर्ज करके शानदार फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया ने प्रत्येक मैच में आसान जीत दर्ज की। उसने पहला वनडे आठ विकेट से और दूसरा मैच 60 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल की।

भारतीय गेंदबाजों नहीं छोड़ पाईं प्रभाव

भारतीय महिला टीम के पास रविवार को अब आखिरी मौका होगा, जिससे वह अपने प्रशंसकों को विश्व कप सेमीफाइनल की जीत की याद दिला सकती है। इसके लिए हालांकि भारत को सभी विभागों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

अनुभवी झूलन गोस्वामी की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण कुंद लग रहा है। शिखा पांडे और पूजा वस्त्राकर शुरू में बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में नाकाम रहे हैं। एकता बिष्ट और पूनम यादव जैसी स्पिनर भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। 

रन के लिए जूझती नजर आईं बल्लेबाज

इसके विपरीत भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने जूझना पड़ा है। पूनम राउत दोनों मैचों में रन बनाने के लिए जूझती रही। दूसरे मैच में 288 रन के लक्ष्य के सामने उन्होंने कई गेंदें बर्बाद कीं।

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना ने 53 गेंदों पर 67 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति और दीप्ति शर्मा अभी तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। भारत को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो उसकी बल्लेबाजों को इस मैच में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

जहां तक ऑस्ट्रेलिया का सवाल है तो उसने हर विभाग में अच्छा खेल दिखाया है। सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले दोनों मैच में नाबाद 100 और 84 रन बनाए। एलिस पैरी ने पिछले मैच में नाबाद 70 और बेथ मूनी ने 40 गेंदों पर 56 रन बनाये और वे अपनी इस फार्म में बरकरार रखने की कोशिश करेंगी। कप्तान मेग लैनिंग ने भी दोनों मैचों में अच्छी शुरूआत की। इस बार वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील करने का प्रयास करेगी। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं : 

भारत: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), स्मृति मंधाना, वेदा कृष्णमूर्ति, पुनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, सुषमा वर्मा, एकता विष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, दीप्ती शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मोना मेशराम, पूनम यादव, सुकन्या परिदा।

ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, निकोल बोल्टन, निकोला केरी, एलीसे पेरी, एली वेल वेलनी, एशले गर्डनर, राचेल हेन्स, जेस जोनासन, सोफी मोलाइनिन, मेगन शट, बे मूनी, बेलिंडा वाकारेवा, अमांडा जेड वेलिंगटन।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app